उत्तर प्रदेश क्राइम देश

UP के एटा में प्रेमिका ने प्रेमी को घर बुलाकर कोल्ड ड्रिंक में दिया जहर, कहा ना मरो तो फांसी लगा लेना

एटा (Ata)। उत्तर प्रदेश के एटा (Etah in Uttar Pradesh) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेमिका ने प्रेमी को पहले अपने घर पर बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में जहर (poison in cold drink) मिला दिया। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद प्रेमी की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद प्रेमिका ने उससे कहा कि अगर बच जाओं तो फांसी लगा लेना… ओके गुडबाय।



जानकारी के अनुसार यह पूरी प्रेम कहानी एटा के नारायण नगर निवासी चित्रा और हाथरस निवासी अंकित कुमार की है। दोनों काफी समय से एक-दूसरे से मोहब्बत करते थे और शादी करना चाहते थे। मगर, दोनों की प्रेम कहानी चित्रा के परिजनों पसंद नहीं थी और वह चित्रा और अंकित की शादी के सख्त खिलाफ थे। बताया जा रहा है कि इसी बीच एक दिन फोन पर चित्रा ने अंकित को एटा बस स्टैंड पर बुलाया। चित्रा ने कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर अंकित को जहर दे दिया। कुछ देर बातचीत के बाद चित्रा अपने घर वापस चली गई। मगर, थोड़ी देर बाद अंकित की तबीयत खराब होने लगी तो, अंकित बस में बैठकर मैनपुरी की तरफ रवाना हो गया।

उसने चलती बस से अपने घर भाई को फोन पर बताया कि उसे कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर दे दिया है. इसकी वजह से उसकी तबीयत खराब हो रही है। इसके बाद अंकित को मैनपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसकी मौत हो गई। अस्पताल में भर्ती अंकित अंतिम सांसें ले रहा था, तभी चित्रा का फोन आया. कॉल को रिसीव करने के दौरान अंकित हांफती आवाज में ‘हैलो-हैलो’ बोलता है और उधर से काफी देर बाद चित्रा जवाब देती है, ‘कुछ न हो तो फांसी लगा लेना, गुडबाय। अंकित कहता है- Ok, और कुछ खिलाना हो वो भी खिला दो। तब चित्र बोलती है- बस, ऐसे ही अपनी जान दे देना।

इसके अलावा, एक अन्य कॉल रिकॉर्डिंग में प्रेमिका अंकित को आने के लिए दबाव बनाती है. तब अंकित 16 मार्च को आने की बात कहता है। इसमें तमाम ऐसे शब्द कहे गए हैं, जिससे साबित हो रहा है कि चित्रा ने पहले से ही हत्या की पूरी योजना बना ली थी। इसमें प्रेमिका कहती है कि छाती ठोककर आना और छाती को पीटना भी। अंकित समझने का प्रयास करता है तो चित्रा बात को घुमा देती है। उसे बुलाने के लिए शाम का समय दिया जाता है।

मृतक अंकित के परिजनों ने यह फोन रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंप दी है। जनपद मैनपुरी में अंकित की मौत के बाद एटा कोतवाली नगर में चित्रा, उसके पति हेमंत और गर्लफ्रेंड के भाई अमित समेत एक अन्य के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करा दिया है।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच तेज कर दी है। अंकित के घरवालों के पास जो सबूत है, उसको सबूत के तौर पर विवेचना में सम्मिलित कर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।

Share:

Next Post

बिलासपुर और जबलपुर फ्लाइट को बंद कर गोवा और दिल्ली फ्लाइट शुरू करेगी एलाइंस एयर

Sat Mar 25 , 2023
टूटेगा बिलासपुर कनेक्शन, जबलपुर के लिए रह जाएगी सिर्फ एक उड़ान, गोवा की फ्लाइट कल से सप्ताह में दो दिन इंदौर। इंदौर से बिलासपुर और जबलपुर (Indore to Bilaspur and Jabalpur) के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है। एलाइंस एयर इंदौर से बिलासपुर और जबलपुर के बीच चलने वाली फ्लाइट को […]