गोरखपुर। गोरखपुर (Gorakhpur) और आसपास के जिलों को शुक्रवार को दो बड़ी सौगातें मिलने जा रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) जहां गोरखपुर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) से जोड़ने वाले लिंक एक्सप्रेसवे (Link Expressway) का लोकार्पण करेंगे, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदेभारत एक्सप्रेस को बिहार के सीवान से हरी झंडी दिखाएंगे। भगवानपुर टोल प्लाजा के पास मुख्यमंत्री योगी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
गुरुवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने लोकार्पण स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। गोरखपुर पहुंचे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारियां देखीं और फिर निरीक्षण यान से सीवान तक विंडो ट्रेलिंग के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री का विमान शुक्रवार को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेगा। यहां से हेलीकॉप्टर से वे सीवान जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने वाले लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे। आजमगढ़ के सलारपुर में लोकार्पण करने के बाद योगी एक्सप्रेस-वे पर 86 किलोमीटर का सफर करेंगे। इस दौरान बड़हलगंज में कम्हरिया घाट सरयू पुल का निरीक्षण भी करेंगे। गोरखपुर में भगवानपुर टोल प्लाजा के पास मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वहीं, शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदेभारत को बिहार के सीवान जनपद से हरी झंडी दिखाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved