• img-fluid

    पिकनिक स्पाट पर फिर हादसा, 6 बहनों के इकलौते भाई ने जान गंवाई

  • July 02, 2023

    सेल्फी के चक्कर में 700 फीट गहरी खाई में गिरा
    इन्दौर।  खजराना (Khajrana) की इलियास कॉलोनी (Ilyas Colony) से कल पिकनिक (Picnic) मनाने गए 6 युवकों में से एक युवक की सेल्फी (Selfie) लेने के चक्कर में 700 फीट गहरी खाई में डूबने से मौत हो गई। कई घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार आज सुबह 11.30 बजे उसके शव को खोज निकाल लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार कल शाम3 बजे इलियास कॉलोनी खजराना से 19 वर्षीय मोईन उर्फ अनस पिता इकबाल जो प्रथम वर्ष का छात्र है अपने साथी इरफान तथा चार अन्य के साथ बकरी ईद के बाद पिकनिक मनाने गए थे। बताया जा रहा है कि परिवार के लोगों ने उन्हें पिकनिक पर जाने से मना भी किया था लेकिन उन्होंने कहा कि हम गहरी खाई में नहीं जाएंगे।


    कंपेल चौकी प्रभारी सत्येंद्र सिंह सिसोदिया (Kampel Chowki in-charge Satyendra Singh Sisodia) ने बताया कि टिंछा फॉल से कुछ ही दूरी पर स्थित मुहाड़ी फॉल (Muhadi Fall) के पास मोईन अपने साथी इरफान के साथ मोबाइल से सेल्फी ले रहा था कि अचानक उन दोनों का पैर फिसल गया और वह नीचे खाई में जा गिरे, हालांकि इरफान को जैसे-तैसे लोगों ने बचा लिया। लेकिन मोईन का कोई पता नहीं चल पाया। रात 10 बजे तक उसे खाई में खोजने का काम चलता रहा। आज सुबह 7 बजे से फिर रेस्क्यू ऑपरेशन एसडीआरएस की टीम द्वारा चलाया गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद मोईन की दोपहर में लाश खोह में फसी मिली। पुलिस ने बताया कि जिस जगह हादसा हुआ वहां सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं और बार-बार चेतावनी के बावजूद वहां लोग पिकनिक मनाने जाते हैं और गहरी खाई में उतर जाते हैं। इतनी गहरी खाई जिसमें ऊपर से नीचे तक आवाज भी नहीं जाती है। घटना के बाद से ही इलियास कॉलोनी में मातम है।

    Share:

    मंदिर से लौट रही महिलाओं को आयशर ने मारी टक्कर, एक की मौत

    Sun Jul 2 , 2023
    इन्दौर।  मंदिर से दर्शन कर लौट रही महिलाओं को एक वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में एक महिला की मौत हो गई, घायलों में एक बच्ची भी शामिल है। देपालपुर पुलिस ने बताया कि देपालपुर के अलग-अलग क्षेत्रों की रहने वाली रामकन्या पति दिनेश, सावित्रीबाई, शारदा बाई और 9 साल की सांची नामक बच्ची […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved