बड़ी खबर मनोरंजन

Income tax raid: Taapsee Pannu बोली- 5 करोड़ मैंने कभी लिए ही नहीं

मुंबई। अभिनेत्री Taapsee Pannu के घर आयकर विभाग ने छापा मारा और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। आरोप है कि Anurag Kashyap और Taapsee Pannu 650 करोड़ के टैक्स अनियमितता में शामिल हैं। आयकर विभाग ने बॉलीवुड हस्तियों से जुड़े इस मामले में मुंबई, पुणे, दिल्ली और हैदराबाद में सर्च ऑपरेशन किया। शुक्रवार की रात को पुणे में अधिकारियों ने तापसी और अनुराग से पूछताछ की। अब इस पूरे मामले में पहली बार अभिनेत्री ने चुप्पी तोड़ी है और ट्विटर पर अपनी बात रखी है।


तापसी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए। तापसी लिखती हैं कि ‘मुख्य रूप से तीन चीजों की तीन दिनों तक गहन खोजबीन की गई। 1. ‘कथित’ बंगले की चाबी जो पेरिस में है। क्योंकि गर्मियों की छुट्टियां आने वाली हैं।’

अपने दूसरे ट्वीट में तापसी ने छापे के दूसरे प्वॉइंट के बारे में बताया। वह लिखती हैं कि ‘कथित पांच करोड़ रुपये की रसीद जो भविष्य के लिए है।’ दरअसल अधिकारियों के हवाले से यह दावा किया गया था कि तापसी पन्नू को पांच करोड़ का नकद भुगतान किया गया था और उसकी रसीद उनके घर से मिली है।

अपने तीसरे ट्वीट में तापसी ने लिखा कि ‘माननीय वित्त मंत्री के अनुसार 2013 में मेरे यहां छापे पड़े थे। अब सस्ती नहीं रही।’ यहां तापसी ने कंगना पर कटाक्ष किया है क्योंकि कंगना उन्हें कई बार सस्ती कॉपी कह चुकी हैं।

वित्त मंत्री ने 2013 में भी छापे की कही बात
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के आवास और दफ्तरों पर आयकर छापों को लेकर शुक्रवार को कहा, इन लोगों पर 2013 में भी ऐसी ही कार्रवाई हुई थी, मगर तब किसी ने इसे मुद्दा नहीं बनाया, जैसा अब बनाया जा रहा है। मैं किसी पूर्व मामले का जिक्र नहीं करना चाहती, लेकिन जब भाजपा सरकार के कार्यकाल में इस तरह की कार्रवाई की जाती है, तो उस पर सवाल खड़े किए जाते हैं।

Share:

Next Post

Vivo Y31s स्‍मार्टफोन का Standard Edition 5,000 mAh की दमदार बैटरी के साथ लांच, इतनी है कीमत

Sat Mar 6 , 2021
स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने नये व दमदार Vivo Y31s Standard Edition स्‍मार्टफोन को चीन में शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है। यह नया किफायती मॉडल असल Vivo Y31s का ही थोड़ा बदला हुआ अवतार है। जहां वीवो वाई31एस स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस है, वहीं Vivo Y31s Standard […]