भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

Kailash, Sindhiya और Uma की प्रदेश में बढ़ी सक्रियता

  • मेेल-मुलाकातोंं की वजह से सुर्खिया में विजयवर्गीय

भोपाल। भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयर्गीय (National General Secretary Kailash Vijayargiya) पिछले एक हफ्ते से प्रदेश की सियायत में खासे सक्रिय हैं, उनकी इस सक्रियता से सियासत में नई अटकलें शुरू हो गई हैं। लंबे समय बाद प्रदेश कार्यालय से शुरू हुआ पार्टी नेता एवं कार्यकर्ताओं से मेल मुलाकातों का दौर अभी भी जारी है। भोपाल (Bhopal) में पार्टी नेताओं से अलग-अलग मुलाकात के बाद वे दिल्ली में भी मप्र (MP) के नेताओं से कमरा बंद बैठक कर रहे हैं। इधर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Rajya Sabha MP Jyotiraditya Scindia) एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) भी प्रदेश में सक्रिय हो गई हैं।
कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayargiya) पिछले एक हफ्ते के भीतर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) से लेकर संगठन महामंत्री सुहास भगत (Organization General Secretary Suhas Bhagat), सह संगठन मंत्री हितानंद शर्मा (Co-Organization Minister Hitanand Sharma) से मुलाकात कर चुके हैं। इस बीच उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan), गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra), चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग
(Medical Education Minister Vishwas Sarang) एवं संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी सुरेश सोनी (Suresh Soni) से भी भोपाल में कमरा बंद बैठकें की हैं। विजयवर्गीय (Vijayargiya) की अचानक प्रदेश में सक्रियता बढऩे के कई सियासी माने निकाले जा रहे हैं, लेकिन अभी तक इन बैठकों पर से न विजयवर्गीय (Vijayargiya) और न ही सत्ता एवं संगठन के किसी नेता ने पर्दा हटाया है।

दिल्ली में भी कमराबंद बैठकें
भोपाल में मेल-मुलाकातों को लेकर अटकलों का दौर खत्म नहीं हुआ, उससे पहले ही विजयवर्गीय ने दिल्ली में भी मप्र के नेताओं के साथ कमरा बंद बैठकें शुरू कर दी है। वे मंगलवार को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल से मिले। दोनों नेताओं के बीच करीब पौन घंटे की कमरा बंद बैठक हुई। हालांकि दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया पर बैठक से जुड़े फोटो अपलोड किए और इसे सौजन्य मुलाकात करार दिया। खबर है कि विजयवर्गीय जल्द ही केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया , पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से भी मुलाकात करने वाले हैं।

सिंधिया दिल्ली में रहकर मप्र में सक्रिय
मप्र भाजपा में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी अब अच्छा खासा प्रभाव है। सरकार में भी सिंधिया का सबसे ज्यादा दखल है। सिंधिया वेशक दिल्ली में रहते हैं, लेकिन वे मप्र में खासे सक्रिय हैं। वे हर रोज मप्र की हर छोटी बड़ी घटना-दुर्घनाओं को लेकर ट़वीट करते हैं। सत्ता और संगठन के कार्यक्रमों में वर्चुअल शामिल होते हैं। शिवराज सरकार में सिंधिया खेमे के 12 मंत्री हैं।

Share:

Next Post

रात 12 बजे PPE Kit पहनकर Laxmikant को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे Chief Minister

Wed Jun 2 , 2021
भोपाल। मप्र के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा (Laxmikant Sharma) को श्रद्धांजलि (Tribute) देने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) रात 12 बजे पीपीई किट (PPe Kit) पहनकर भोपाल के लालघाटी (Lal Ghati) चौराहे पहुंचे थे। दूसरी ओर चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) में भर्ती लक्ष्मीकांत शर्मा (Laxmikant Sharma) को बचाने के लिए उनके परिजनों ने […]