• img-fluid

    IND vs BAN : पाकिस्तान से भारत कहीं बेहतर टीम, गौतम गंभीर पर भी बोले जडेजा

  • September 15, 2024

    नई दिल्‍ली । भारत के पूर्व बल्लेबाज(former india batsman) अजय जडेजा(ajay jadeja) का मानना है कि मुख्य कोच गौतम गंभीर(head coach gautam gambhir) बांग्लादेश के खिलाफ आगामी(Upcoming match against Bangladesh) दो मैचों की टेस्ट सीरीज में आक्रामक रुख बनाये रखेंगे और विपक्षी टीम को दबदबा बनाने का मौका नहीं देंगे। भारत दो टेस्ट मैचों की सीरीज और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगा। बांग्लादेश के इस दौरे का आगाज 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू होने वाले टेस्ट मैच से होगा।

    जडेजा से जब गौतम गंभीर की मौजूदगी में टीम के दृष्टिकोण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘यह बिल्कुल साफ है, उनका दृष्टिकोण आक्रामक है। एक बात निश्चित है कि उनकी मौजूदगी में कोई नीरस पल नहीं आएगा, वह हमेशा कुछ न कुछ करने की कोशिश करेंगे।’’

    भारत के लिए 196 वनडे में 37.47 की औसत से 5359 रन बनाने वाले 53 साल के इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘‘वह (गंभीर) ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जो शांतचित रहकर चीजों को चलने दे। वह कुछ ऐसा करने की कोशिश करेंगे जो सबको आश्चर्यचकित करेगा। जैसे हमने सूर्यकुमार यादव को अचानक कप्तान बनते देखा था। मैं उस रोमांच का इंतजार कर रहा हूं जो हम देखने जा रहे हैं।’’


    जडेजा से बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के सालाना पुरस्कार समारोह के मौके पर जब यह पूछा गया कि वह इस टेस्ट सीरीज के लिए गंभीर को क्या सलाह देना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि वह सुझाव नहीं मांगेंग। वह वहां इसलिये है क्योंकि उन्होंने खुद को साबित किया है और उनका एक नजरिया है।’’

    उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि वह किसी की सलाह नहीं लेंगे और अपना दृष्टिकोण नहीं बदलेंगे क्योंकि जिस चीज से आपको पहचान मिली है उस पर भरोसा कर के उस पर कायम रहना चाहिये। वह हमेशा बेहतर हो सकते हैं।’’

    जडेजा ने भारत में 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान टीम के मेंटर के रूप में काम किया था। बांग्लादेश पाकिस्तान में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत कर आ रहा है लेकिन जडेजा ने कहा कि भारत कहीं बेहतर टीम है।

    उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी टीम जब जीतकर आती है वह हमेशा सोचती है कि वह जीत सकती है लेकिन इस समय पाकिस्तान और भारत क्रिकेट टीम में काफी अंतर है। भारत कहीं बेहतर टीम है। बांग्लादेश के नजरिये से देखे तो वे सोचेंगे कि अगर पाकिस्तान को हराया है तो भारत को भी शिकस्त दे सकते है लेकिन भारत की टीम पाकिस्तान से काफी बेहतर है।’’

    Share:

    भारत को टेस्‍ट क्रिकेट में मिल सकता है जहीर खान का रिप्लेसमेंट! क्या रोहित देंगे मौका?

    Sun Sep 15 , 2024
    नई दिल्‍ली । इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज (India vs Bangladesh Test Series)का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है। इस सीरीज के जरिए भारत (India)की नजरें 10 साल बाद टेस्ट क्रिकेट(Test cricket) में जहीर खान(zaheer khan) के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की कमी को पूरा करने पर होगी। इसके लिए कप्तान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved