• img-fluid

    IND Vs BAN T20I Series: बांग्लादेशी टीम खाली हाथ लौंटेगी घर, अब भारत करेगा क्लीन स्वीप

  • October 11, 2024

    नई दिल्‍ली । बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team)इन दिनों भारत दौरे पर है, लेकिन यहां उसकी हमेशा की तरह ही फजीहत हो रही है. भारतीय टीम (Indian Team)ने सबसे पहले मेहमान टीम बांग्लादेश को टेस्ट (Bangladesh Test team)सीरीज में क्लीन स्वीप (clean sweep in the series )किया. अब टी20 सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर ली है. आखिरी मुकाबला 12 अक्टूबर को हैदराबाद में होगा. यदि भारतीय टीम यह मैच जीतती है, तो टेस्ट के बाद टी20 सीरीज में भी बांग्लादेश का सूपड़ा साफ होगा।

    बांग्लादेश क्रिकेट टीम हमेशा ही जीत के बाद नागिन डांस करने के लिए मशहूर है, लेकिन इस बार भारतीय टीम ने एक भी पल के लिए उसे किसी भी मैच या सीरीज में यह डांस करने का मौका नहीं दिया है. अब टेस्ट और टी20 सीरीज में बगैर कोई मैच जीते उसे खाली हाथ लौटना पड़ सकता है।

    पाक का सूपड़ा साफ कर भारत आई थी बांग्लादेशी टीम


    भारत और बांग्लादेश के बीच सबसे पहले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से क्लीन स्वीप किया. दूसरा टेस्ट तो गजब का हुआ, जिसमें दो दिनों में ही बांग्लादेश को 2 बार ढेर कर दिया था।

    बता दें कि नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी में बांग्लादेशी टीम ने पाकिस्तान को 2 टेस्ट की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. इसके बाद बांग्लादेश टीम पूरे जोश के साथ भारत दौरे पर आई. तब उसे और दिग्गजों को भी पूरा भरोसा था कि टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश टीम कड़ी टक्कर देगी।

    सीरीज के पहले टेस्ट के शुरुआत में इसकी हल्की झलक दिखी भी थी, जब बांग्लादेश ने भारतीय टीम के 34 रनों पर ही 3 विकेट झटक लिए थे. मगर इसके बाद से पूरी सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा खेल दिखाया कि बांग्लादेश टीम औंधे मुंह गिर गई।

    अब टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप की नौबत आई

    माना जा रहा था कि सूर्या की कप्तानी वाली टीम को टी20 मैच में हराकर बांग्लादेश टीम अपनी लाज बचा लेगी, लेकिन सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में ऐसा नजर नहीं आया है. पहला मैच ग्वालियर में हुआ, जिसमें बांग्लादेश ने 127 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में भारतीय टीम ने 71 गेंदों में ही 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया।

    इसके बाद दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 222 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में बांग्लादेश टीम 135 रन ही बना सकी और 86 रनों से मैच गंवा दिया. इस तरह भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. अब तीसरा और आखिरी मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में होगा. इसे जीतकर बांग्लादेश अपनी लाज बचाना चाहेगी, लेकिन ऐसा मुमकिन होता नहीं दिख रहा है।

    बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी

    भारत और बांग्लादेश की टीमें जब भी टी20 सीरीज में आमने-सामने आई हैं, तब भारतीय टीम का पलड़ा ही भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 6 जून 2009 को नॉटिंघम में खेला गया था. वहीं, आखिरी मुकाबला (मौजूदा सीरीज से पहले) 22 जून 2024 को नॉर्थ साउंड में हुआ था।

    15 सालों के दरयान दोनों देशों के बीच 16 टी20 मुकाबले हुए हैं. इस दौरान बांग्लादेश की टीम को सिर्फ एक बार जीत मिल सकी है. यह मुकाबला 3 नवंबर 2019 को दिल्ली में खेला गया था. जहां बांग्लादेशी टीम को 7 विकेट से जीत मिली थी. यदि पिछले 5 टी20 मुकाबलों में टक्कर की बात करें, तो इस दौरान भारत को ही जीत मिली है।

    टी20 सीरीज के लिए भारत-बांग्लादेश के स्क्वॉड:

    बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिटन दास, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब और रकीबुल हसन.

    भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव.

    Share:

    UP : जेपी की विरासत पर क्यों मचा हंगामा, अखिलेश के घर के बाहर आरएएफ तैनात

    Fri Oct 11 , 2024
    लखनऊ. जयप्रकाश नारायण (jaiprakash narayan) की जयंती पर एक बार फिर लखनऊ (Lucknow) में सियासी पारा (Political temperature) चढ़ा हुआ है. अखिलेश यादव (akhilesh yadav) जेपी सेंटर (JP Centre) में श्रद्धांजलि के लिए अड़े हुए हैं. सरकार उनके कैंपस में जाने पर रोक लगा दी है. जेपी सेंटर के गेट पर टीन की बड़ी दीवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved