img-fluid

Ind vs Eng: यशस्वी के विकेट पर हंगामा, आपा खो बैठे बेन स्टोक्स, अंपायर्स से की बहस

July 05, 2025

एजबेस्टन । एजबेस्टन (Edgbaston) में जारी इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट (India vs England Test) के तीसरे दिन के अंत तक भारत (India) ने मैच पर पकड़ बनाई हुई है। भारत (India) के 587 रनों के सामने इंग्लैंड पहली पारी में 407 ही रन बना पाया। टीम इंडिया (Team India) ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाकर लीड 244 रनों की कर ली है। भारत को दूसरी पारी में एकमात्र झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा जो 28 के निजी स्कोर पर जोश टंग का शिकार बने। हालांकि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के विकेट पर खूब हंगामा हुआ और इस दौरान बेन स्टोक्स को भी आपा खोते हुए देखा गया।

यशस्वी जायसवाल के विकेट की घटना भारत की दूसरी पारी के 8वें ओवर की है। ओवर की चौथी गेंद पर जोश टंग ने भारतीय सलामी बल्लेबाज को विकेट के आगे फंसा लिया था और अंपायर ने जायसवाल को LBW आउट करार देने के लिए उंगली उठाई।


जायसवाल तुरंत अपने बैटिंग पार्टनर केएल राहुल के पास पहुंचे और DRS लेने ना लेने पर चर्चा करने लगे। DRS लेने का फैसला 15 सेकंड में करना होता है। जायसवाल ने फैसला करने में देरी लगाई और समय खत्म हो गया। हालांकि ऑन फील्ड अंपायर्स का ध्यान इस पर नहीं गया और उन्होंने जायसवाल के DRS की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली।

6 खिलाड़ी जीरो पर हुए आउट फिर भी इंग्लैंड ने ठोक दिए 400 रन; सिराज का मैजिक
मगर बेन स्टोक्स चौकन्ने थे। जैसे ही उन्होंने देखा कि जायसवाल ने DRS का इस्तेमाल समय खत्म होने के बाद किया तो वह अंपायर से इसकी शिकायत करने लगे। जब अंपायर्स ने उनकी ना सुनी तो इंग्लिश कप्तान बौखला गए। इस दौरान केएल राहुल को उनको समझाते हुए देखा गया।

अंत में अंपायर्स ने DRS के फैसले को थर्ड अंपायर के पास भेजा और वहां जायसवाल को विकेट के ठीक सामने पाया गया। ऐसे में उन्होंने अंपायर के फैसले का समर्थन करते हुए जायसवाल को आउट करार दिया।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल और करुण नायर क्रीज पर मौजूद थे। भारत के पास फिलहाल 244 रनों की बढ़त है। टीम इंडिया चाहेगी कि वह तीसरे दिन कम से कम ढाई सेशन बल्लेबाजी करे और 250 के करीब रन जोड़े। भारत इंग्लैंड की खतरनाक बल्लेबाजी देख 500 से कम का टारगेट नहीं देना चाहेगा।

Share:

  • राजस्थान : भीलवाड़ा में ठेले से टकराई कार तो भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, कई हिरासत में, भारी पुलिस बल तैनात

    Sat Jul 5 , 2025
    भीलवाड़ा. भीलवाड़ा (Bhilwara) के जहाजपुर में शुक्रवार को आलू – प्याज (Potato – onion) के ठेले (cart) से एक कार (car) टकरा गई. जिसके बाद लोगों ने कार चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. जिससे सांप्रदायिक तनाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. युवक की हत्या की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved