विदेश

भारत-ऑस्ट्रेलिया ने एक नए रक्षा कार्यक्रम की घोषणा, 7 फरवरी को कैनबरा में किया जाएगा लॉन्च

कैनबरा। भारत-ऑस्ट्रेलिया संस्थान ने मंगलवार को एक नए रक्षा कार्यक्रम की घोषणा की। इसे सात फरवरी को कैनबरा में लॉन्च किया जाएगा। कार्यक्रम का नेतृत्व सुरक्षा और भू-राजनीति निदेशक डेविड ब्रूस्टर करेंगे।

इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधान मंत्री व रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस संबोधित करेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि यह सुरक्षा कार्यक्रम दोनों देशों के साथ-साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भू-राजनीतिक विकास के लिए महत्वपूर्ण सुरक्षा, रक्षा, विदेश नीति और रणनीतिक मामलों पर केंद्रित है।


व्यापक रणनीतिक साझेदारी (CSP) और टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय संवाद के तहत दोनों देशों ने एक स्थिर, शांतिपूर्ण, समृद्ध और समावेशी क्षेत्र बनाने तथा बहुपक्षीय संस्थानों के भीतर रक्षा-सुरक्षा सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया है।

Share:

Next Post

पुलिस के खिलाफ लक्षित हमला था मस्जिद में ब्लास्ट, 100 लोगों की हो गई थी मौत

Wed Feb 1 , 2023
वाशिंगटन। पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार दोपहर मस्जिद में हुए ब्लास्ट में अब तक 100 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हमले में 150 से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह ब्लास्ट पुलिस के खिलाफ लक्षित हमला था। पेशावर के पुलिस प्रमुख मुहम्मद एजाज खान […]