बड़ी खबर

भारत में कोरोना के ब्रिटेन वेरियंट के 9 नए मरीज आए सामने, संख्या बढ़कर हुई 38

नई दिल्ली । देश में कोरोना के खतरे के मद्देनजर ब्रिटेन वेरियंट के वायरस का भी खतरा गहराता जा रहा है। सोमवार को इस वेरिय़ंट से संक्रमित 9 और मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ कोरोना के इस वेरियंट के संक्रमितों की संख्य़ा 29 से बढ़कर 38 हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय़ के मुताबिक दिल्ली के एनसीडीसी में 8 और आईजीआईबी में 11 मरीज पॉजिटिव आए हैं। कल्याणी एनसीबीजी में 1, एनआईवी पुणे में 5, हैदराबाद के सीसीएमबी में 3 और निमहंस में 10 सैंपल नए वेरियंट से पॉजिटिव पाए गए हैं।

Share:

Next Post

सिडनी में एक छक्का लगाते ही रोहित शर्मा बनाएंगे अहम रिकार्ड

Mon Jan 4 , 2021
मेलबर्न। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ सात जनवरी से शुरु हो रहे तीसरे टेस्ट में एक अहम रिकार्ड अपने नाम कर सकते हैं। इस मैच में रोहित के ही पारी शुरु करने की उम्मीदें हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 99 छक्के लगाए हैं और एक […]