• img-fluid

    भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार पड़ रही मंद, हो रही गरीबों की उपेक्षा: पी. चिदंबरम

  • March 19, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (Senior Congress leader) और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम (Former Union Finance Minister P Chidambaram) ने शनिवार को कहा कि भारत (India) विकास कर रहा है, लेकिन क्रमिक तिमाही विकास दर गिर रही है और अर्थव्यवस्था की रफ्तार (slow down economy) कम हो रही है। चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर गरीबों और अत्यंत गरीबों की उपेक्षा करने का भी आरोप लगाया।

    भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार मंद हो रही: चिदंबरम
    उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि हम बढ़ रहे हैं, लेकिन तिमाही दर तिमाही वृद्धि या क्रमिक तिमाही में गिरावट आ रही है। जैसे पहली तिमाही में 13.2 प्रतिशत, दूसरी में 6.3 प्रतिशत, तीसरी में 4.4 प्रतिशत और चौथी तिमाही में मेरा अनुमान इसके 4.1 प्रतिशत से 4.3 प्रतिशत के बीच रहने का है। यानी यह गिरती हुई तिमाही विकास दर है, जिसका अर्थ है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार मंद हो रही है। चिदंबरम ने यह बातें एक मीडिया संस्थान के कार्यक्रम में कही।


    यह कहने में कोई घमंड नहीं है कि मैं अंधों का काना राजा हूं: चिदंबरम
    दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में भारत के तेजी से बढ़ने के बारे में पूछे जाने पर पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि यह कहने में कोई घमंड नहीं है कि मैं अंधों का काना राजा हूं। मुद्दा यह है कि चीन जब तीन प्रतिशत या 3.5 प्रतिशत की दर से बढ़ता है, तब भी हर साल अपनी वार्षिक संपत्ति या वार्षिक उत्पादन में भारत की सात प्रतिशत की वृद्धि दर से कई गुना अधिक वृद्धि करेगा।

    प्रति व्यक्ति आय की दृष्टि से हम अब भी एक बहुत गरीब देश हैं: चिदंबरम
    उन्होंने कहा कि चीन भारत से साढ़े पांच गुना बड़ा है। इसलिए प्रासंगिक संख्या प्रति व्यक्ति आय है और प्रति व्यक्ति आय की दृष्टि से हम अब भी एक बहुत गरीब देश हैं। चिदंबरम ने यह भी कहा कि महामारी के दौरान राजकोषीय प्रोत्साहन न देना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राजग सरकार की गलती थी। उन्होंने कहा कि राजकोषीय प्रोत्साहन नहीं देकर सरकार ने गलत किया था। इसलिए तीन करोड़ लोगों को दूसरे शहरों और राज्यों से बिहार एवं उत्तर प्रदेश वापस जाना पड़ा था।

    अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी
    यह पूछे जाने पर कि वह कौन सी एक चीज होगी जिसके लिए वह मोदी सरकार को श्रेय देंगे, चिदंबरम ने कहा कि वह इस सरकार को घाटे और ऋण प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए श्रेय देंगे। चिदंबरम ने कहा, मुझे इसका श्रेय देने में कोई हिचकिचाहट नहीं है, लेकिन मैं सिर्फ इतना कह रहा हूं कि अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। उन्होंने कहा कि इतनी ऊर्जा, कर्मशक्ति और अपनी पार्टी पर नियंत्रण रखने वाला एक प्रधानमंत्री बहुत अधिक कार्य कर सकता है। इसके बजाय, हम एक गैर-साक्षात्कार और वृत्तचित्र के बारे में बात कर रहे हैं। हम उन चीजों पर समय क्यों बर्बाद कर रहे हैं?

    तिमाही जीडीपी आंकड़े बेहद गलत: नीलकंठ मिश्रा
    प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य नीलकंठ मिश्रा ने कहा कि अभी जो अत्यंत महत्वपूर्ण बात है वह यह है कि इस वैश्विक वित्तीय उथल-पुथल में यदि भारत को एक स्थिर अर्थव्यवस्था के रूप में देखा जाए तो यह विदेशी निवेशकों, विदेशी कंपनियों को आकर्षित करना जारी रखेगा, जो कौशल और प्रौद्योगिकी ला सकता है। मिश्रा ने यह भी तर्क दिया कि तिमाही जीडीपी आंकड़े बेहद गलत हैं।

    Share:

    US: भीड़भाड़ वाले मियामी बीच पर गोलीबारी, एक की मौत, संदिग्ध गिरफ्तार

    Sun Mar 19 , 2023
    मियामी (Miami)। अमेरिका (America) के फ्लोरिडा (Florida) में भीड़भाड़ वाले मियामी बीच पर गोलीबारी (Mass shooting in Miami Beach) की खबर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्प्रिंग ब्रेक (वसंत ऋतु की शुरुआत और ईस्टर पर विश्वविद्यालयों और स्कूलों में होने वाली छुट्टी) के मौके पर पर लोगों की भीड़ के बीच गोलियां चलीं, जिसमें एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved