खेल

दुनिया की किसी भी Team को टक्कर दे सकती है भारतीय महिला हॉकी टीम : Rani

कोलकाता । भारतीय महिला हॉकी (Hockey) टीम की कप्तान रानी रामपाल (Rani Rampal) ने कहा है कि उनकी टीम अगले माह शुरु हो रहे टोक्यो ओलंपिक में दुनिया की किसी भी टीम को टक्कर दे सकती है। रानी ने कहा कि अब उनकी टीम फिटनेस के मामले में किसी भी यूरोपीय टीम से कम नहीं है। अपनी टीम की सराहना करते हुए कहा कि उनकी टीम फिटनेस (fitness) के मामले में यूरोपीय टीमों से पीछे नहीं है। ऐसे में वह टोक्यो ओलंपिक (Olympics) खेलों में किसी भी शीर्ष टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है। भारतीय महिला टीम ने इससे पहले साल 2016 में 36 वर्षों बाद रियो ओलंपिक में हिस्सा लिया था पर तब वह ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पायी थी।


उस समय उसे चार मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं रानी का कहना है कि इस बार टीम पहले से काफी बेहतर है। रानी ने कहा कि कोई भी टीम (Team) रातों रात चैंपियन नहीं बनती। इसके लिए नई शुरुआत करनी होती है। हम भी इस प्रक्रिया का हिस्सा हैं। कोचिंग और स्टाफ इस दिशा में अच्छा काम कर रहा है।

इससे पहले लोगों को लगता था कि फिटनेस के मामले में हम यूरोपीय टीमों के सामने नहीं टिकते हैं। यदि आप पिछले चार पांच वर्षों में हमारी टीम पर गौर करो तो फिटनेस के लिहाज से हमारी टीम किसी भी अन्य टीम से कम नहीं है।

” भारतीय टीम को पूल ए में रखा गया है। वह अपने अभियान की शुरुआत 24 जुलाई को विश्व की नंबर एक टीम नीदरलैंड (Netherlands) के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी। इसके बाद उसका सामना विश्व की तीसरे रैंकिंग वाली जर्मनी, पांचवें रैंकिंग वाली ब्रिटेन और नौवें रैंकिंग वाली आयरलैंड से होगा। भारतीय टीम की रैंकिंग 10 है। भारतीय टीम के पूल में केवल दक्षिण अफ्रीका ही एकमात्र टीम है जो उससे रैंकिंग में पीछे हैं। दक्षिण अफ्रीका की रैकिंग 16) है। रानी ने कहा कि हर कोई ओलंपिक में जीत को लेकर उत्साहित है। हम इसके लिये वर्षों से प्रयास कर रहे थे। हमारे पास युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है। हमारे प्रशिक्षकों ने टीम में अच्छी खिलाडिय़ों को रखा है। हमारे पास एक संतुलित टीम है।

Share:

Next Post

गोवा के फाइव स्टार रिसॉर्ट में शादी की जांच के आदेश

Fri Jun 25 , 2021
पणजी । गोवा (Goa) के एक रिसॉर्ट(Resort) में कोविड मानदंडों को तोड़कर 300 मेहमानों की पार्टी के मामले की जांच(Inquiry) की जाएगी। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी है। उत्तरी गोवा जिला प्रशासन ने शुक्रवार को 24 जून को अंजुना बीच गांव में एक पांच सितारा रिसॉर्ट में एक शादी(Marriage) में ‘विस्तृत रिपोर्ट’ मांगी, जहां […]