नई दिल्ली: भारत खो खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन टीम (first world champion team) बन गई है. नई दिल्ली में रविवार 19 जनवरी को खेले गए फाइनल में भारतीय महिला टीम (Indian Women’s Team) ने एकतरफा अंदाज में नेपाल को 38 पॉइंट्स के बड़े अंतर से आसानी से हरा दिया और खिताब अपने नाम कर लिया. टूर्नामेंट के पहले मैच से ही लगातार दबदबे के साथ हर मुकाबला जीत रही भारतीय महिला टीम ने फाइनल में भी यही अंदाज जारी रखा और नेपाल को 78-40 की स्कोरलाइन के साथ हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया.
13 जनवरी से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में पहले खो खो वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी और अपने पहले ही मैच में भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 176 पॉइंट्स हासिल कर बड़ी जीत दर्ज की थी. इस जीत से ही टीम इंडिया ने अपने इरादे जाहिर कर दिए थे और ये इरादा था हर टीम को ध्वस्त करना. रविवार को हुए फाइनल के साथ ही भारतीय टीम ने अपने इरादों को सच हकीकत में बदलते हुए खिताब पर कब्जा कर लिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved