खेल

वर्ल्ड कप से बाहर हुई भारतीय महिला टीम, ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में 5 रन से हराया

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका (South Africa) में खेले जा रहे आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप (ICC T20 Women’s World Cup) के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत को मात देकर फाइनल का टिकट (final ticket) पक्का किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी की फिफ्टी और कप्तान मेग लेनिंग (captain meg lanning) के तेज 49 रन की बदौलत 4 विकेट पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया था. भारत ने 8 विकेट पर 167 रन बनाए. 5 रन से मुकाबला जीत ऑस्ट्रेलिया ने छठे विश्व कप की तरफ कदम बढ़ाया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना जल्दी आउट होकर वापस लौट गई. इसके बाद यस्तिका भाटिया का विकेट गिरा और फिर मैदान पर कप्तान हरमनप्रीत कौर से साथ जेमिमा रोड्रिगेज ने ताबड़तोड़ 43 रन की पारी खेलकर मैच का रुख बदल दिया. 6 चौके की मदद से खेली गई पारी ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया.


सेमीफाइनल मैच से एक दिन पहले बीमार हुई हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी पारी खेली. 34 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 52 रन की पारी खेल कर मैच को करीब पहुंचाया. दुर्भाग्य से वो रन आउट होकर वापस लौटी. रन पूरा कर चुकी हरमनप्रीत की बल्ला क्रीज जैसे लगा वहीं पर अटक गया और वो उसे क्रीज के अंदर करने में नाकाम रही. आखिर में ऋचा घोष और स्नेह राणा के आउट होने की वजह से टीम इंडिया जीत तक पहुंचने में नाकाम रही. आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी लेकिन भारत 10 रन ही बना पाया.

भारतीय टीम को इससे पहले पिछली बार एक ए़डिशन में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. टीम इंडिया को करारी मात देकर पांचवीं बार ट्रॉफी अपने नाम की थी. अब भारत को सेमीफाइनल में हराकर छठी बार इसे उठाने की तरफ एक और कदम बढ़ाया है. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉक आउट मुकाबले में लगातार दूसरी बार मात खानी पड़ी.

Share:

Next Post

शुक्रवार का राशिफल

Fri Feb 24 , 2023
युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944 सूर्योदय 06.39, सूर्यास्त 06.07, ऋतु – बसंत   फाल्गुन शुक्ल पक्ष पंचमी, शुक्रवार, 24 फरवरी 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]