इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंडिगो ने निरस्त की बेंगलुरु और दिल्ली की उड़ानें

  • फ्लाइट में टिकट बुकिंग करवा चुके यात्री हुए परेशान

इंदौर। इंडिगो एयर लाइंस (indigo Airflight) ने बुधवार को इंदौर से दिल्ली (Indore Delhi)  और बेंगलुरु (Bangalore) के बीच चलने वाली दो उड़ानों को निरस्त कर दिया। इसके कारण इस फ्लाइट में टिकट बुकिंग करवा चुके यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कंपनी ने सोमवार को भी बेंगलुरु की फ्लाइट को निरस्त किया था।



विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी उड़ान (6ई-6657/6658) दोपहर 2.45 बजे बेंगलुरु से इंदौर (Indore)  आकर 3.30 बजे वापस बेंगलुरु जाती है, वहीं एक अन्य उड़ान (6ई-2275/2276) दिल्ली से शाम 5.30 बजे इंदौर आकर शाम 6 बजे वापस दिल्ली जाती है। कंपनी ने इन दोनों ही उड़ान को बुधवार को निरस्त (canceled) कर दिया। कंपनी अधिकारियों के मुताबिक ऑपरेशनल कारणों से दोनों उड़ानों को कुछ समय पहले ही निरस्त घोषित किया था और इस फ्लाइट में बुकिंग करवा चुके यात्रियों को इसकी जानकारी भी दी गई थी। यात्रियों को रिफंड और रिबुकिंग का विकल्प भी दिया गया। दूसरी ओर फ्लाइट निरस्त होने से यात्री परेशान हुए।

Share:

Next Post

गोपाल मंदिर और आसपास के क्षेत्रों से तीन ट्रक पलंग और ठेले जब्त किए, आज भी चलेगी मुहिम

Wed Sep 8 , 2021
जागा निगम… राजबाड़ा मुक्त कराने के प्रयास राजबाड़ा के कई क्षेत्रों में निगमकर्मियों के साथ महिला बाउंसरों की भी तैनाती इंदौर। राजबाड़ा (Rajbara) के व्यापारियों (Traders) द्ववारा लगातार किए जा रहे विरोध के बाद कल नगर निगम (Municipal Corporation) के रिमूवल ( Removal,) अमले ने राजबाड़ा (Rajbara), गोपाल मंदिर (Gopal Mandir) और उसके आसपास के […]