img-fluid

एयरपोर्ट पर नहीं खुला इंडिगो फ्लाइट का गेट, आधे घंटे तक फंसे रहे पूर्व सीएम और अन्य यात्री

June 18, 2025

रायपुर: रायपुर एयरपोर्ट (Raipur airport) पर मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दिल्ली से आई इंडिगो की फ्लाइट (indigo flight) 6E 6312 का मुख्य दरवाजा तकनीकी खराबी के चलते नहीं खुल पाया. यह फ्लाइट दोपहर 2:25 बजे वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी. फ्लाइट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक चतुरी नंद और रायपुर की मेयर मीनल चौबे समेत दर्जनों यात्री सवार थे.

लैंडिंग के बाद विमान का मुख्य गेट नहीं खुलने से यात्रियों को करीब 30 मिनट तक फ्लाइट के अंदर ही इंतजार करना पड़ा. दरवाजा खोलने की कोशिशों के दौरान केबिन स्क्रीन पर गेट से जुड़ा कोई सिग्नल नहीं मिला. इससे स्थिति थोड़ी चिंताजनक हो गई और यात्रियों में हलचल मच गई. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दरवाजे में तकनीकी खराबी थी. लगभग आधे घंटे की कोशिश के बाद गेट को खोला गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.


एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, यह एक तकनीकी समस्या थी जिसे समय रहते ठीक कर लिया गया. घटना के बाद फ्लाइट की तकनीकी जांच की जा रही है. घटना ने एयरपोर्ट की तैयारियों और विमान कंपनी की तकनीकी निगरानी पर भी सवाल खड़े किए हैं. हालांकि किसी तरह की चोट या हानि की सूचना नहीं है.

Share:

  • केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ब्रिटेन की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना

    Wed Jun 18 , 2025
    नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) ब्रिटेन की दो दिवसीय यात्रा पर (For two-day visit to UK) रवाना हो गए (Leaved) । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल बुधवार को भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर रणनीतिक गति और द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को मजबूत करने के लिए ब्रिटेन की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved