रायपुर: रायपुर एयरपोर्ट (Raipur airport) पर मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दिल्ली से आई इंडिगो की फ्लाइट (indigo flight) 6E 6312 का मुख्य दरवाजा तकनीकी खराबी के चलते नहीं खुल पाया. यह फ्लाइट दोपहर 2:25 बजे वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी. फ्लाइट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक चतुरी नंद और रायपुर की मेयर मीनल चौबे समेत दर्जनों यात्री सवार थे.
लैंडिंग के बाद विमान का मुख्य गेट नहीं खुलने से यात्रियों को करीब 30 मिनट तक फ्लाइट के अंदर ही इंतजार करना पड़ा. दरवाजा खोलने की कोशिशों के दौरान केबिन स्क्रीन पर गेट से जुड़ा कोई सिग्नल नहीं मिला. इससे स्थिति थोड़ी चिंताजनक हो गई और यात्रियों में हलचल मच गई. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दरवाजे में तकनीकी खराबी थी. लगभग आधे घंटे की कोशिश के बाद गेट को खोला गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, यह एक तकनीकी समस्या थी जिसे समय रहते ठीक कर लिया गया. घटना के बाद फ्लाइट की तकनीकी जांच की जा रही है. घटना ने एयरपोर्ट की तैयारियों और विमान कंपनी की तकनीकी निगरानी पर भी सवाल खड़े किए हैं. हालांकि किसी तरह की चोट या हानि की सूचना नहीं है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved