
नई दिल्ली: मदीना से हैदराबाद (Medina to Hyderabad) आ रहे विमान को बम धमकी (Bomb threat) मिलने के कुछ घंटे बाद ही एक और इंडिगो उड़ान (Indigo flight) को इसी तरह के खतरे के कारण बीच रास्ते से मोड़ना पड़ा. रिपोर्ट के मुताबिक शारजाह से उड़ान भरकर हैदराबाद आ रहे इस विमान को बम धमकी की जानकारी मिलते ही मुंबई की ओर डायवर्ट कर सुरक्षित उतार लिया गया.
FlightRadar24 के डेटा में भी दिखा कि विमान ने शारजाह से उड़ान भरने के बाद अचानक दिशा बदली. मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां और बम निरोधक दल जांच में जुटे हैं. यह कुछ घंटों में दूसरा मामला है, जिससे सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. IndiGo का आधिकारिक बयान अभी नहीं आया है.
इससे पहले मदीना से हैदराबाद आने वाली इंडिगो उड़ान को गुरुवार दोपहर उस समय अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग कर उतारना पड़ा जब हैदराबाद एयरपोर्ट को एक ईमेल में धमकी मिली कि यदि विमान को वहां उतरने की अनुमति दी गई तो उसे उड़ा दिया जाएगा. विमान में 180 से अधिक यात्री और छह क्रू सदस्य सवार थे. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इसे एक अलग बे में ले जाकर सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी तरह जांच की. डीसीपी अतुल बंसल ने बताया कि मेल की गंभीरता को देखते हुए तत्काल डाइवर्जन का फैसला लिया गया.
इधर, इंडिगो इन दिनों उड़ानों की बड़े पैमाने पर हो रही देरी और कैंसिलेशन को लेकर भी जांच के दायरे में है. नए क्रू रोस्टर नियमों के लागू होने के बाद एयरलाइन संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सिर्फ गुरुवार को ही देशभर में 300 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं. जानकारों के मुताबिक दिल्ली से 33, हैदराबाद से 68, मुंबई से 85 और बेंगलुरु से 73 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. एक दिन पहले भी करीब इतने ही रूट्स पर उड़ान संचालन बाधित रहा. यात्रियों में भारी नाराजगी है और DGCA स्थिति पर कड़ी निगरानी रखे हुए है.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved