इंदौर न्यूज़ (Indore News) देश मध्‍यप्रदेश

इंदौर: हैदर बने ‘हरी’ तो इरफान हो गए ‘ईश्वर’, 7 मुस्लिम लोगों ने अपनाया सनातन धर्म

इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) और आसपास के जिलों के कुछ परिवारों ने मुस्लिम धर्म (muslim religion) को छोड़कर सनातन धर्म (Sanatan Dharma) अपना लिया है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की कार्यप्रणाली की जमकर तारीफ की. जानकारी के अनुसार, इंदौर में आज शनिवार को मुस्लिम धर्म के युवक, युवती और महिलाओं ने हिंदू धर्म धारण किया है. हिंदू रीति रिवाज के तहत पहले उनका पंडितों के द्वारा शुद्धिकरण करवाया गया, उसके बाद उनसे हवन पूजन करवाया गया.

जिन लोगों ने अपने मुस्लिम परिवार को छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया है उनका कहना था कि वह काफी दिनों से जिस तरह से हिंदू धर्म में एकता का पाठ सिखाया जाता है और जो संस्कार हिंदू धर्म में है उसी को देखते हुए उन्होंने हिंदू धर्म को अपनाया है. इंदौर के रहने वाले हैदर शेख जो की खजराना क्षेत्र में रहते हैं उन्होंने भी हिंदू धर्म अपना लिया है और अब वह हैदर से हरी बन गए हैं.


हैदर शेख यानि हरी का कहना है कि ”आज मन से ऐसा लग रहा है कि मैंने नया जन्म लिया है.” साथ ही जब उनसे पूछा गया कि काफी सालों बाद आपको इस तरह की अनुभूति क्यों हुई. उस पर उनका कहना था कि मैं काफी दिनों से इस विषय में सोच रहा था. इसके बाद मैंने मेरे परिजनों को बताया तो उन्होंने किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं ली. मैंने हिंदू धर्म में आने की इच्छा व्यक्त की तो कुछ लोगों ने मेरा सहयोग किया और आज मैं इस धर्म में आ गया.”

इंदौर में परवीन बी जो कि मंदसौर की रहने वाली हैं,वह पल्लवी बन गई. वहीं इरफान हिंदू धर्म अपना कर ईश्वर हो गए. गफ्फार, गोविंद बन गए तो तमन्ना, तनु हो गई. गफ्फार जो की अब गोविंद बन गया है वह मूल रूप से मंदसौर का रहने वाला है. उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उनका कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से देश में काम कर रहे हैं उन्हीं को देखते हुए मैंने मुस्लिम धर्म को छोड़कर आज हिंदू धर्म अपना लिया है.

प्रारंभिक तौर पर सात लोगों ने आज शनिवार को मुस्लिम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया है. हिंदू संगठनों का दावा है कि आने वाले दिनों में कई और लोग मुस्लिम धर्म को छोड़कर सनातन और हिंदू धर्म में आना चाहते हैं. लोकसभा चुनाव के बीच जिस तरह से हिंदूवादी संगठन सात मुस्लिमों को हिंदू धर्म में लेकर आए है, वह कई तरह के सवाल भी खड़े कर रहा है.

Share:

Next Post

अभिनेता बाबू मोहन और मंदा जगन्नाथ का नामांकन खारिज कर दिया गया तेलंगाना में

Sat Apr 27 , 2024
हैदराबाद । तेलंगाना में (In Telangana) अभिनेता बाबू मोहन (Actor Babu Mohan) और मंदा जगन्नाथ (Manda Jagannath) का नामांकन (Nominations) खारिज कर दिया गया (Rejected) । तेलंगाना में पूर्व मंत्री और अभिनेता पी. बाबू मोहन और पूर्व सांसद मंदा जगन्नाथ का नाम उन 267 उम्मीदवारों की फेहरिस्त में है, जिनका नामांकन लोकसभा चुनाव के लिए […]