img-fluid

इन्दौर : कर्जा कभी न करना, सुसाइड नोट लिखकर ट्रेवल्स के ड्राइवर ने दी जान

February 16, 2025

  • अन्य आत्महत्या के मामले सामने आए, ब्लैकमेलिंग से परेशान जहर खाने वाली युवती की जान बची

इन्दौर। कर्ज में दबे एक युवक ने आत्महत्या कर ली। उसके मन की पीड़ा बताने के लिए उसने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसका शीर्षक दिया कि कर्जा कभी न लेना। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

महू पुलिस ने बताया कि हरिजन कॉलोनी निवासी हरीश गौडाले ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह वीआईपी ट्रेवल्स इंदौर में ड्राइवर था। सुसाइड नोट में उसने सूदखोरों से परेशान होकर जान देने की बात भी लिखी है। उसके बेटे की दोनों किड़नियां खराब है। यह हकीकत उसने सूदखोरों को बताई थी, लेकिन सूदखोर फिर भी उसे परेशान कर रहे थे। आत्महत्या करने वाले हरीश ने सुसाइड नोट में सूदखोरों के नाम भी लिखते हुए आखिरी में लिखा है कि पुलिस सूदखोरों को पकड़े और जेल की हवा खिलाए।

23 वर्षीय युवती ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर जहर खाया

23 वर्षीय एक युवती ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर जहर खा लिया, उसका निजी अस्पताल में इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार पंढरीनाथ क्षेत्र के गौतमपुरा की युवती रहने वाली है। बताया रहा है कि राहुल नामक युवक उसे परेशान कर रहा था। ब्लैकमेल कर उससे रुपए वसूल रहा था। इसी के चलते युवती डिप्रेशन में आ गई और उसने यह कदम उठा लिया। फिलहाल युवती की हालत खतरे के बाहर है। उधर पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार कर लिया है।

छात्र ने तिंछाफाल में लगाई फांसी

इंदौर में रहकर पढ़ाई करने वाले एक छात्र ने जंगल में जाकर फांसी लगा ली। यह साफ नहीं हुआ है कि उसने यह कदम क्यों उठाया है। सिमरोल पुलिस ने बताया कि तिंछाफाल के जंगल मेें एक युवक की लाश पेड़ पर लटकी मिली, पास में उसकी बाइक भी खड़ी थी। मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और तफ्तीश की तो सामने आया कि आत्महत्या करने वाला युवक इंदौर के भोलाराम उस्ताद मार्ग पर किराए से रहने वाला सूरज पिता राजेंद्र था। वह एलएलबी की पढ़ाई के साथ जिला कोर्ट में प्रेक्टिस भी करता था। सूरज मूल रूप से धार जिले के मनावर का रहने वाला था। उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस पता लगा रही है कि सूरज ने आत्महत्या क्यों की।

डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई, वह मजदूरी करता था। बनेसिंह पिता भागीरथ निवासी ग्राम रावत बेटमा के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। बनेसिंह बाइक पर सवार होकर रावत गांव से बेटमा की तरफ जा रहा था, तभी एक बेकाबू डंपर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना में घायल बनेसिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस टक्कर मारने वाले डंपर चालक पर कार्रवाई की बात कह रही है।

Share:

धक्का-मुक्की, बेकाबू भीड़ और हैरान-परेशान प्रशासन, चंदौली जंक्शन पर उमड़ा कुंभ से लौटे श्रद्धालुओं का सैलाब

Sun Feb 16 , 2025
चंदौली. चंदौली (Chandauli) के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (DDU) पर भारी भीड़ उमड़ रही है. प्रयागराज (Prayagraj) में संगम स्नान (Sangam Bath) के बाद हजारों श्रद्धालु (devotees) बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा की ओर जाने के लिए स्टेशन पहुंचे हैं. इस कारण जंक्शन पर यात्रियों का जबरदस्त दबाव देखने को मिल रहा है. स्टेशन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved