img-fluid

इंदौर : शौचालय में जमा रखे थे टमाटर, 12 हजार का जुर्माना

June 18, 2025

चोइथराम मंडी में लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण हटाया

इंदौर। प्रदेश (State) की सबसे बड़ी चोइथराम फल एवं सब्जी मंडी (Choithram Fruit and Vegetable Market) में अवैध वसूली (Illegal recovery) और अतिक्रमण (Encroachment) को लेकर प्रबंधन कटघरे में हमेशा रहा है। बीते तीन दिनों से लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है। एक टमाटर व्यवसायी ने शौचालय में सैकड़ों खाली कैरेट लंबे समय से जमा रखे थे, जिनको हटाया और उसपर 12 हजरी का जुर्माना भी लगाया।


चोइथराम फल एवं सब्जी मंडी में तकरीबन 20 से 30 हजार लोगों की आवाजाही रहती है, यहां पर आधी रात के बाद सब्जी मंडी गुलजार होने लगती है। किसान, व्यापारी और आढ़तियों की भरमार रहती है। यहां कचरा-गंदगी, अतिक्रमण और अवैध वसूली की शिकायतें लगातार बनी हुई है, भोपाल तक इनकी शिकायत होती है, लेकिन कार्रवाई का कोई खास असर नहीं होने से कथित लोगों के हौसले बुलन्द हैं । लंबे समय बाद मंडी सचिव नरेश परमार ने चोइथराम मंडी में अतिक्रमण को लेकर मुहिम चलाई है, इसमें फल और सब्जी मंडी की दिक्कतों को सबसे पहले देखा जा रहा है। यहां पर खाली कैरेट रखकर व्यापारी जगह घेरकर अतिक्रमण कर रहे थे। राधेश्याम पाटीदार एंड कंपनी एजेंसी ने एक शौचालय में लंबे समय से टमाटर के सैकड़ों खाली कैरेट भर रखे थे, जिन्हें जेसीबी के माध्यम से हटाए और 12 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। इसके साथ ही 3 अन्य व्यापारियों को दुकान के सामने अतिक्रमण के लिए रखी सामग्री हटाने के लिए नोटिस दिए गए हैं।

आज फ्रूट मार्केट में बैठक
गंदगी और साफ सफाई को लेकर मंडी प्रबंधन ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ कल बैठक की है। सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए समन्वय पर सहमति भी बनी है, आज फ्रूट मार्केट व्यापारियों के साथ बैठक होगी, फल मंडी में भी अवैध कब्जे लंबे समय से जमे हुए है। इससे पहले टमाटर व्यापारियों से भी मंडी प्रबंधन चर्चा कर चुका है।

बिना लाइसेंस के व्यापार…!
चोइथराम मंडी में शिकायत है ऐसी भी आई है कि यहां पर बिना लाइसेंस के व्यापार करने में लोग संकोच नहीं करते उनकी सूची मंडी प्रबंधन के पास तो नहीं है लेकिन शिकायत जरूर है। मंडी में लंबे समय से नाकों पर बैठने वाले और यहां बार-बार अपनी पद स्थापना करने वाले कर्मचारी भी शंका के घेरे में बने हुई है क्योंकि इनकी मर्जी के बगैर अतिक्रमण और बेजा वसूली नहीं हो सकती।

Share:

  • भारत-पाकिस्तान मध्यस्थता का जो दावा कर रहे थे ट्रंप, PM मोदी ने उनके मुंह पर ही बता दिया गलत

    Wed Jun 18 , 2025
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच फोन पर बातचीत हुई है. दोनों के बीच 35 मिनट तक वार्ता हुई, जिसमें पीएम मोदी ने ट्रंप को बताया कि भारत (India) ने ना कभी मध्यस्थता स्वीकार की थी, न करता है और न ही कभी करेगा. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved