इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कल सिंहस्थ से जुड़े कार्यों की समीक्षा की, जिसमें इंदौर कलेक्टर और सिंहस्थ मेला अधिकारी आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 23 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट सिंहस्थ के लिए शुरू किए जा रहे हैं, जिनमें से अभी तक 27 में काम भी शुरू हो गए और 94 में टेंडर की प्रक्रिया चल रही है, तो 32 में प्रशासकीय मंजूरी दी जाना है। इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन का निर्माण भी इन दिनों चल रहा है, जिसमें 14 फीसदी काम पूरा होने की जानकारी मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा दी गई है। इसी तरह 195 करोड़ रुपए की राशि से 44 किलोमीटर लम्बा महिदपुर-घोंसला मार्ग भी 80 फीसदी बन चुका है, तो 5 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि से 98 किलोमीटर लम्बाई वाला उज्जैन-जावरा फोरलेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस कंट्रोल हाईवे का निर्माण भी तेज गति से जारी है।
इस बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सिंहस्थ से जुड़े कार्यों की मॉनिटरिंग में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाए और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर मेले में आर्मी भी मौजूद रहेगी। समूचे मालवा क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। बैठक में संभागायुक्त उज्जैन संजय गुप्ता, सिंहस्थ मेला अधिकारी और इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह, उज्जैन कलेक्टर रोशन कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उज्जैन सिंहस्थ का सबसे अधिक भार चूंकि इंदौर पर रहेगा, लिहाजा पुलिस प्रशासन, निगम-प्राधिकरण सहित अन्य विभाग भी उससे जुड़े प्रोजेक्टों को तैयार करने में जुटे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved