देश

धीरेन्द्र शास्त्री के बदले सुर, न मैं संत, न भगोड़ा

नागपुर।  अंधविश्वास फैलाकर चमत्कार (Miracle) का दावा करने वाले पंडित धीरेन्द्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) पर नागपुर (Nagpur) में अंधविश्वास (Superstition) निर्मूलन समिति द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने और उनका विरोध किए जाने के बाद यहां से कथा छोडक़र भागे धीरेन्द्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा (Bageshwar Dham) के सुर बदल गए हैं।


उन्होंने कहा कि न तो मैं कोई संत हूं और न ही मैंने कभी चमत्कार का कोई वादा किया है। साथ ही उन्होंने नागपुर से भागने की बात का खंडन किया और कहा कि मैं भगोड़ा नहीं हूं। उन्होंने कहा कि मैं मुश्किल और चुनौती का सामना करने वालों में से हूं। मैंने कभी खुद को ईश्वर नहीं कहा। वे लोगों के मन में उठ रहे सवालों और भावों को पढऩे की क्षमता रखते हैं और उनके हिसाब से निदान बताते हैं।

Share:

Next Post

दो दिन में 1100 टीके लगे कोविशील्ड के, 19 झोन सहित 37 सेंटरों पर आने लगे आवेदक

Fri Jan 20 , 2023
इंदौर। शहर में लंबे समय बाद कोविशील्ड वैक्सीन आई। स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन आने के बाद सेंटरों की संख्या में इजाफा कर दिया और दो दिन में ही 1100 से अधिक लोगों ने वैक्सीन के डोज लिए, जबकि दो दिन पहले सेंटरों पर नाममात्र की वैक्सीन लग पा रही थी। इस समय इंदौर में 40 […]