• img-fluid

    तिरंगे का अपमान! झंडा बिछाकर जूते-चप्पल पहन बैठे, खेलने लगे ताश

  • August 16, 2024

    मथुरा: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देश में राष्ट्रध्वज शान से फहराया गया. लोगों ने बड़े फख्र के साथ तिरंगा झंडे को सलामी भी दी. ऐसे में उत्तर प्रदेश के मथुरा में वायरल हुए एक वीडियो ने सभी को शर्मसार कर दिया. वीडियो में राष्ट्रध्वज का अपमान किया गया है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. तिरंगे का अपमान करने वालों में एक सरकारी स्कूल का टीचर भी शामिल है.

    वायरल वीडियो इसी साल के 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस का बताया जा रहा है. वीडियो में चार लोग तिरंगा झंडा बिछाकर उस पर ताश खेलते नजर आ रहे हैं. वह सभी जूते चप्पल पहनें राष्ट्रध्वज पर बैठे हुए हैं. किसी शख्स ने उनका वीडियो बना लिया और स्वतंत्रता दिवस पर वायरल कर दिया. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.


    वायरल वीडियो मथुरा जिले के लक्ष्मी नगर थाना क्षेत्र के जमुना पार का बताया जा रहा है. जिसने भी वीडियो को देखा वह आक्रोशित हो गया. जिले के समाजसेवियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में चार लोग राष्ट्रीय ध्वज को जमीन पर बिछा कर उस पर ताश के पत्ते खेल रहे हैं. झंडे पर बैठे हुए लोग जूता चप्पल पहने हुए हैं.

    जानकारी के अनुसार राष्ट्रध्वज बिछाकर ताश खेलने वालों में से एक सहायक अध्यापक बेसिक शिक्षा विभाग है, जोकि लक्ष्मी नगर कन्या पाठशाला पर ही तैनात है. एक अन्य शख्स वहीं के बिजली विभाग के एसडीओ का वाहन चालक है. बाकी दोनों लोग स्थानीय निवासी हैं. थाना जमुनापार पुलिस ने इन चारों लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. वही जब इस वीडियो के बारे में अधिक जानकारी की गई तो यह वीडियो गणतंत्र दिवस के दिन का बताया जा रहा है.

    Share:

    बंगाल में भगवान राम खत्म करेंगे अन्याय, ‘मां माटी मानुष’ भूलीं ममता बनर्जी- गिरिराज सिंह

    Fri Aug 16 , 2024
    डेस्क: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के ‘तोड़फोड़ के पीछे वाम और राम’ वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि सत्ता के चक्कर में ममता बनर्जी ‘मां माटी मानुष’ को भूल गई हैं और अब उन्होंने भगवान राम को गाली देना शुरू कर दिया है. कोलकाता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved