नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के चलते नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने भारत में शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक (International Flights ) उड़ानों की आवाजाही पर प्रतिबंध 31 अगस्त तक फिर बढ़ा दिया है। यानी 31 अगस्त तक न तो भारत से कोई उड़ान जाएगी और न ही किसी दूसरे देश से कोई अंतरराष्ट्रीय उड़ान भारत में आएगी। एविएशन रेगुलेटर डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इस बारे में एक सर्कुलर जारी कर दिया है।
— DGCA (@DGCAIndia) June 30, 2021
जारी सर्कुलर में बताया गया है कि यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो संचालन और विशेष रूप से विमानन नियामक द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगा। चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय एयर बबल समझौतों के तहत चलने वाली उड़ानें जारी रहेंगी। बताया जा रहा है कि DGCA ने ये फैसला कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बढ़ते खतरे और कई देशों में डेल्टा वेरिएंट्स वायरस के मिलने के बाद लिया है।
विदित हो कि अमेरिका और कुछ यूरोपीय देशों में डेल्टा वेरिएंट्स मिलने से कई देशों ने दूसरे देश से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा रखी है। DGCA की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक यह रोक अंतरराष्ट्रीय कार्गो फ्लाइट्स और उन उड़ानों पर लागू नहीं होगी जिन्हें DGCA की ओर से इजाजत दी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved