• img-fluid

    iPhone: 16 सीरीज की लॉन्चिंग से पहले बड़े डिस्काउंट पर मिल रहे मौजूदा मॉडल, देंखे ऑफर

  • August 18, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। आईफोन (iPhone) लवर्स के लिए अच्छी खबर है। आईफोन 16 सीरीज (iPhone 16 series) अगले कुछ महीनों में लॉन्च होने वाली है लेकिन उससे पहले ही मौजूदा आईफोन मॉडल बड़े डिस्काउंट (iPhone models with big discounts) के साथ मिल रहे हैं। अगर आप नया आईफोन 16 खरीदने के लिए इंतजार नही करना चाहते, तो यह खरीदारी करने का सही समय हो सकता है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (E-commerce platform) पर Plus मॉडल इस समय सबसे बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट…


    ऐप्पल की ऑफिशियल साइट पर iPhone 14 Plus 128GB वेरिएंट की कीमत 79,600 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर आईफोन 14 प्लस का 128GB मॉडल केवल 56,499 रुपये में मिल रहा है यानी ओरिजनल प्राइस से सीधे 23,101 रुपये कम में। UPI ट्रांजैक्शन पर आप 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं, जिससे प्रभावी कीमत 55,499 रुपये रह जाएगी यानी इसे 24,101 रुपये कम में खरीदा जा सकता है। फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

    सबसे कम कीमत में iPhone 15 Plus
    यह आईफोन मॉडल भी अपनी सबसे कम कीमत में मिल रहा है। ऐप्पल की ऑफिशियल साइट पर आईफोन 15 प्लस की कीमत 128GB मॉडल के लिए 89,600 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह मॉडल केवल 73,999 रुपये है यानी ओरिजनल प्राइस से सीधे 15,601 रुपये कम में। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, यह लॉन्च के बाद अब तक की सबसे कम कीमत है। UPI ट्रांजैक्शन पर 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा, जिससे प्रभावी कीमत 72,999 रुपये रह जाएगी यानी इसे 16,601 रुपये कम में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर भी एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

    इन आईफोन मॉडल पर भी मिल रहा डिस्काउंट
    iPhone 13: ऐप्पल की साइट पर फोन के 128GB मॉडल की ओरिजनल प्राइस 59,600 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह 52,999 रुपये में मिल रहा है यानी सीधे 6,601 रुपये कम में। इसके 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट पर भी 6,601 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है।

    iPhone 14: फोन के 128GB मॉडल की ओरिजनल प्राइस 69,600 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह 59,999 रुपये में मिल रहा है यानी सीधे 9,601 रुपये कम में। इसका 512GB वेरिएंट 15,601 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मात्र 83,999 रुपये में मिल रहा है जबकि इसकी ओरिजनल प्राइस 99,600 रुपये है।

    iPhone 15: फोन के 128GB मॉडल की ओरिजनल प्राइस 79,600 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह 65,999 रुपये में मिल रहा है यानी सीधे 11,901 रुपये कम में। इसका 512GB वेरिएंट 13,601 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मात्र 95,999 रुपये में मिल रहा है जबकि इसकी ओरिजनल प्राइस 1,09,600 रुपये है।

    Share:

    ICC अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप एशिया क्वालीफायर 2025 की मेजबानी करेगा नेपाल

    Sun Aug 18 , 2024
    नई दिल्ली। नेपाल (Nepal) 12 से 21 अप्रैल, 2025 तक काठमांडू (Kathmandu) में आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप एशिया क्वालीफायर 2025 (ICC Under-19 Men’s Cricket World Cup Asia Qualifier 2025) की मेजबानी (Hosted) करेगा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल (सीएएन) ने उक्त पुष्टि की। इस डिवीजन 1 इवेंट का विजेता आईसीसी पुरुष अंडर-19 क्रिकेट विश्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved