टेक्‍नोलॉजी

iPhone यूजर्स की आई मौज, Windows में भी यूज कर पाएंगे iMessage, फॉलो करें ये प्रोसेस

नई दिल्ली: ज्यादातर लोग आज के समय में विंडोज लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं. विंडोज लैपटॉप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की सुविधा के लिए Microsoft ने अपने फोन लिंक ऐप के लिए एक अपडेट जारी किया है. इस अपडेट में iPhone यूजर्स अब विंडोज कंप्यूटर पर भी अपने iMessage को एक्सेस कर पाएंगे. माइक्रोसॉफ्ट के इस अपडेट में यूजर्स टेक्स्ट मैसेज सेंड कर सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं. इस फीचर के तहत iPhone आपके पीसी पर डायरेक्ट नोटिफिकेशन दिखाता है. आपको बता दें कि फिलहाल फोन लिंक के लिए iMessage इंट्रीग्रेशन बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

ऐसे में हो सकता है कि कुछ सर्विस ठीक से काम न करें. ये अपडेट उन यूजर्स के लिए बेहतर ऑप्शन है जिनके पास आईफोन और विंडोज पीसी है. ऐसे में अगर ये यूजर्स अपने पीसी पर iMessage का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं. जो यूजर्स पहले से ही विंडोज इनसाइडर का पार्ट हैं तो उन यूजर्स को इसका अपडेट अब तक मिल चुका होगा. आइए बताते हैं कि विंडोज 11 पीसी पर iMessage को एक्सेस कैसे कर सकते हैं.


विंडोज 11 पीसी पर iMessage एक्सेस ऐसे करें

  1. सबसे पहले अपने विंडोज पीसी पर माइक्रोसॉफ्ट फोन लिंक ऐप इंस्टॉल करें.
  2. iPhone में ऐप स्टोर से फोन लिंक टू विंडोज ऐप डाउनलोड करें.
  3. विंडोज कंप्यूटर पर माइक्रोसॉफ्ट फोन लिंक ऐप एक्सेस करें.
  4. इसके बाद “Pick Your Phone” के ऑप्शन से iPhone का ऑप्शन सिलेक्ट करें.
  5. iPhone का ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद अपने विंडोज 11 कंप्यूटर और आईफोन दोनों पर अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट पर साइन इन करें.
  6. अब अपने आईफोन पर लिंक टू विंडोज ऐप ओपन करने के बाद अपने विंडोज 11 कंप्यूटर पर शो हो रहे क्यूआर कोड को स्कैन करें.
  7. इसके बाद जब आपको नोटिफिकेशन मिल जाए तो लिंक टू विंडोज ऐप को ब्लूटूथ एक्सेस की परमिशन दें.

इस प्रोसेस को फॉलो करके आईओएस यूजर्स आसानी से अपने पीसी पर आई मैसेज एक्सेस कर सकते हैं. ध्यान दें कि ये फीचर फिलहाल बीटा वर्जन के लिए ही उपलब्ध है.

Share:

Next Post

‘300 करोड़ का किया घोटाला, फंड में हुई हेराफेरी’ KSDL पर यूनियन का बड़ा आरोप

Sun Mar 5 , 2023
कर्नाटक: कर्नाटक में बीजेपी विधायक मदल वीरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत कुमार एमवी के यहां से 8.23 करोड़ रुपये की बरामदगी के बाद बड़ा खुलासा हुआ है. कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (KSDL) के कर्मचारी संघ ने आरोप लगाया है कि फर्म के मैनेजमेंट ने माल खरीदने के मामले में 300 करोड़ का घोटाला किया और […]