img-fluid

IPL 2025: LSG से हार के बाद टॉप-2 से बाहर हो सकता है गुजरात, अब RCB-PBKS पर सभी की नजरें

May 23, 2025

नई दिल्ली। शुभमन गिल (Shubhman Gill) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans.) को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 64वें मुकाबले में गुरुवार, 22 मई को लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants.) के हाथों 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बावजूद टीम IPL 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में पहले स्थान पर बनी हुई है, मगर अब उनपर टॉप-2 से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। दरअसल, अब गुजरात की किस्मत उनके हाथों में नहीं रह गई है, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीमें उन्हें कभी भी टॉप-2 से बाहर कर सकती है।


IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में बने रहने से टीमों को फायदा यह होगा कि उन्हें फाइनल में प्रवेश करने के लिए दो मौके मिलेंगे। ऐसे में गुजरात, बेंगलुरु और पंजाब की नजरें लीग स्टेज का अंत टॉप-2 में रहकर करने की है।

गुजरात टाइटंस की किस्मत अब उनके हाथ नहीं…
लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मिली हार के बाद अब गुजरात टाइटंस की किस्मत अब उनके हाथ में नहीं रह गई है। टीम के 13 मैचों में 9 जीत के साथ 18 अंक है। जीटी अब अधिकतम 20 अंकों तक ही पहुंच सकती है, उसके लिए भी उन्हें अपने लीग स्टेज के आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराना होगा। अगर सीएसके वहां कोई उलटफेर करने में कामयाब रहती है तो गुजरात की मुश्किलें और बढ़ सकती है। जीटी को अब टॉप-2 में बने रहने के लिए RCB और PBKS के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा।

RCB और PBKS पहुंच सकती है 21-21 अंकों तक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में 17 अंकों के साथ दूसरे और पंजाब किंग्स इतने ही अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। दोनों टीमों के लीग स्टेज के 2-2 मैच बाकी है। आरसीबी अपने बचे मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेलेगी। वहीं पीबीकेएस को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेलने हैं। अगर बेंगलुरु और पंजाब की टीमें अपने ये दोनों मैच जीतने में सफल रहती है तो वह अधिकतम 21-21 पॉइंट्स तक पहुंच सकती है। इस स्थिति में गुजरात टाइटंस टॉप-2 से बाहर हो जाएगी और उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला खेलना होगा।

Share:

  • SC ने एयरफोर्स अधिकारी की सेवा समाप्ति पर लगाई रोक, ऑपरेशन सिंदूर में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका

    Fri May 23 , 2025
    नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में अपनी भूमिका निभाने वाली वायुसेना की एक महिला अधिकारी (Air Force Women Officer) को सेवा समाप्त करने पर रोक लगा दी है। गुरुवार को जारी किए अपने आदेश के बाद सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने ‘शॉर्ट सर्विस कमीशन’ के जरिए सेना में शामिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved