img-fluid

IPL 2025: 15.3 ओवर के बाद मात्र 16 रन पर सिमट गई RCB, कप्तान जितेश शर्मा भी हैरान

May 24, 2025

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore.) को IPL 2025 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के हाथों 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी इस मैच में तब हारी जब 232 रनों के टारगेट (Target of 232 runs) का पीछा करते हुए उनका स्कोर 15.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 173 रन था। बेंगलुरु को यहां से जीत के लिए 27 गेंदों पर 59 रनों की दरकार थी, मगर टीम अगले 16 रनों के अंदर ही सिमट गई। आरसीबी का यह भयंकर कोलैप्स देख नए कप्तान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) भी स्तब्ध दिखे। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके पास इसका जवाब नहीं है। हालांकि उन्होंने हैदराबाद से मिली हार को अच्छा बताते हुए टीम के लिए वेकअप कॉल बताया।


जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने मैच के बाद कहा, “मुझे लगता है कि 20-30 रन ज्यादा थे, मेरे पास इसका जवाब नहीं है (आरसीबी उस स्थिति से कैसे हार गई।)। हम जंग खाए हुए थे और मुझे लगता इंटेंसिटी की कमी थी, लेकिन यह मैच हारना अच्छा है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं परेशान था क्योंकि मैं आउट हो गया, मैं उस जोन में नहीं था कि चोटिल टिम डेविड से मिल सकूं। मुझे लगता है कि यह मैच हारना अच्छा था, सकारात्मक चीजें यह हैं कि हम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस हार के बाद मुझे लगता है कि यह झटका अच्छा है, हम आने वाले खेलों में अच्छे तरीके से वापसी करेंगे।”

RCB टॉप-2 से बाहर
सनराइजर्स हैदराबाद से मिली इस हार के बाद आरसीबी IPL 2025 पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 से बाहर हो गई है। अब उनका आखिरी लीग मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स से है। अगर आरसीबी को टॉप-2 में अपनी जगह फिर से बनानी है तो उन्हें एलएसजी को पटखनी देनी होगी, साथ ही उन्हें गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के मैचों पर भी निर्भर रहना होगा।

Share:

  • Bangladesh में शेख हसीना की वापसी की अटकलें तेज! यूनुस ने दी इस्तीफे की धमकी

    Sat May 24 , 2025
    ठाका। बांग्लादेश (Bangladesh) में अंतरिम सरकार (Interim Government) के प्रमुख और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) ने इस्तीफे की धमकी दी है। उन्होंने राजनीतिक दलों के बीच चुनावी सुधारों पर सहमति नहीं बनने की स्थिति में अपना पद छोड़ने की बात कही है। यह खबर ऐसे समय में आई है जब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved