खेल

आईपीएल: रोचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को चार विकेट से हराया

 

नई दिल्ली : आईपीएल 2021 (Ipl 2021) के आज के मैच में शानदार और रोचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai superkings) को चार विकेट से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 218 रन बनाए और मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 219 का लक्ष्य रखा. मुंबई इंडियंस की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर जरूरी रन जुटा लिए और सीएसके को चार विकेट से मात दे दी. एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली सीएसके की ये दूसरी हार है और टीम के पास अब 10 ही अंक हैं. टीम अभी भी आईपीएल 2021 की प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर बनी हुई है. वहीं मुंबई इंडियंस की ये चौथी जीत है और टीम के पास अब आठ अंक हो गए हैं. आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस की ये सबसे बड़ी रन चेज है. मुंबई इंडियंस ने इससे पहले पंजाब (Punjab) के खिलाफ 199 रन चेज किए थे, लेकिन अब ये सबसे बड़ी चेज हो गई है. मैच में 400 से ज्यादा रन बने और मैच आखिरी गेंद तक गया. तब जाकर मैच का फैसला हुआ.

पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और क्विंटन डिकॉक (Quinton decock) ने अच्छी शुरुआत की. टीम ने तीन ही ओवर में 30 रन बना लिए थे, उसके बाद चार ओवर में 40 रन भी बन गए थे. इसके बाद जल्दी ही टीम ने अपने 50 रन भी पूरे कर लिए. उस वक्त लग रह था कि टीम अच्छे से स्कोर का पीछा कर लेगी. लेकिन तभी शार्दुल ठाकुर ने रोहित शर्मा को 35 रन पर पवेलियन भेज दिया. उस वक्त टीम का स्कोर 71 रन था. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सूर्य कुमार यादव भी जल्दी ही आउट होकर चले गए. सूर्य ने तीन ही रन बनाए. इसके बाद क्विंटन डिकॉक के रूप में टीम को एक और झटका लगा. बस यहीं से लगा कि मैच पर मुंबई इंडियंस की पकड़ कुछ ढीली पड़ गई है. हालांकि अभी क्रीज पर कायरन पोलार्ड और क्रूणाल पांड्या क्रीज पर बने हुए थे. कायरन पोलार्ड ने कुछ बड़े बड़े शॉट लगाकर मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश भी की. उन्होंने चौके और छक्कों की झड़ी सी लगा दी. कायरन पोलार्ड ने 17 गेंद पर ही अपने 50 रन पूरे कर लिए. ये आईपीएल 2021 का सबसे तेज अर्धशतक है. उन्होंने छह छक्के और तीन चौके अपनी 50 रन की पारी के दौरान लगा दिए थे.

इसके बाद क्रूणाल पांड्या भी शांत नहीं रहे और उन्होंने भी तेजी से रन बनाने की शुरुआत की और चौके छक्के दोनों छोरों से आने लगे. यहां मुंबई इंडियंस की जीत की उम्मीद बंधी. लेकिन तभी क्रूणाल पांड्या को सैम करन ने आउट कर दिया. इसके बाद कायरन पोलार्ड का साथ देने हार्दिक पांड्या आए. यहां से मुंबई को 18 गेंद पर 48 रन की जरूरत थी. यानी हर ओवर में कम से कम 16 रन. कायरन पोलार्ड ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी. वे चौके छक्के लगाते जा रहे थे. आखिरी दो ओवर में मुंबई को जीत के लिए 31 रन की जरूरत थी, मैच काफी रोचक दौर में पहुंच चुका था. 19वें ओवर की पहली दो गेंदों पर हार्दिक पांड्या ने दो छक्के मार दिए. लेकिन इसी ओवर में हार्दिक पांड्या छक्का मारने की कोशिश में आउट हो गए. और मैच यहीं से फंस गया. हालांकि कायरन पोलार्ड क्रीज पर थे. इसी ओवर में जिमी नीशम भी आउट हो गए. वे इस सीजन का अपना पहला ही मैच खेल रहे थे, लेकिन बिना खाता खोले ही आउट हो गए. आखिरी ओवर में मुंबई को 16 रन बनाने की जरूरत थी. पोलार्ड ने जरूरी रन बना लिए और मैच अपने नाम कर लिया.

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने अंबाती रायडु के 72 रन, मोईन अली के 58 और फाफ डुप्लेसिस के 50 रनों की बदौलत मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 219 रनों का लक्ष्य रखा. चेन्नई ने चार विकेट पर 218 रन का स्कोर बनाया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत खराब रही और टीम ने चार रन के स्कोर पर ही ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट गंवा दिया. इसके बाद हालांकि मोईन अली और डुप्लेसिस ने दूसरे विकेट के लिए 61 गेंदों पर 108 रनों की शतकीय साझेदारी करके टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने की कोशिश की.


मोईन अली टीम के 112 के स्कोर पर आउट हुए. उनके आउट होने के बाद चेन्नई ने अगले चार रन के अंदर ही अपने चार विकेट गंवा दिए. इनमें डुप्लेसिस के अलावा सुरेश रैना (2) के भी विकेट शामिल है. हालांकि रायडु ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 56 गेंदों पर 102 रनों की साझेदारी करके चेन्नई को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया. डुप्लेसिस ने 28 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के जबकि मोईन ने 36 गेंदों पर पांच चौके और इतने ही छक्के लगाए. अंबाती रायडु ने मात्र 27 गेंदों पर चार चौके और सात छक्के लगाए. जडेजा ने 22 गेंदों पर दो चौके जड़े.

मुंबई इंडियंस की ओर से जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 56 रन लुटाए. जसप्रीत बुमराह का आईपीएल इतिहास में अब तक का यह सबसे महंगा स्पेल है. उनके अलावा कायरन पोलार्ड ने दो ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट लिए. चेन्नई के बल्लेबाजों ने मैच में 16 छक्के उड़ाए, जोकि आईपीएल के एक पारी में मुंबई इंडियंस द्वारा लुटाए सबसे ज्यादा छक्के हैं. वहीं, चेन्नई की टीम ने 2008 के बाद पहली बार मुंबई के खिलाफ 200 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है. चेन्नई ने अंतिम 5 ओवर में 82 रन बनाए.

Share:

Next Post

UP Panchayat Elections : ड्यूटी में तैनात रही शिक्षिका की कोरोना से मौत, एक सप्‍ताह बाद होनी थी शादी

Sun May 2 , 2021
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव(Panchayat elections in Uttar Pradesh) में ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण (Corona infection while on duty) से कई शिक्षकों की जान चली गई (Teachers Death)है. सूबे के जौनपुर (Jaunpur) जिले में डोली उठने से सात दिन पहले ही बेटी की अर्थी उठने की खबर से कोहराम मच गया है. पंचायत […]