खेल बड़ी खबर

आईपीएल की पार्टनर बनी एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी अनअकेडमी

नई दिल्ली। बेंगलुरु की एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी अनअकेडमी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल का ऑफिशियल पार्टनर बनाया है। बीसीसीआई ने इसकी घोषणा करते हुए बताया है कि अनअकेडमी 2020 से 2022 तक यानी अगले तीन साल आईपीएल की पार्टनर रहेगी।

आईपीएल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि आईपीएल भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है और हमारा मानना है कि भारतीय एजुकेशन कंपनी के नाते अनअकेडमी दर्शकों की आकांक्षाओं पर काफी पॉजिटिव असर डाल सकती है। अनअकेडमी को 2020 से 2022 तक आईपीएल के ऑफिशियल पार्टनर के रूप में चुनकर हम काफी खुश हैं।

वहीं, अनअकेडमी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि हम इस पार्टनरशिप से काफी खुश हैं। अनअकेडमी में बड़ा ब्रांड है और इसने भारत में एजुकेशन और लर्निंग में अपने इनोवेशन की मदद से तमाम सीमाएं तोड़ दी हैं। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने कुछ दिन पहले गेमिंग फर्म ड्रीम-11 को 222 करोड़ रुपए में आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप दी थी। यह करार 18 अगस्त से 31 दिसंबर 2020 तक के लिए है।

Share:

Next Post

मुख्यमंत्री के "मैं हूं ना" के जवाब में राज्यपाल ने कहा "मैं भी हूं ना"

Sun Aug 30 , 2020
कोलकाता। युवाओं को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शुरू किए गए “मैं हूं ना” अभियान के जवाब में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहां है कि “मैं भी हूं ना”। राज्यपाल ने इस बारे में एक ट्वीट किया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मैं हूं ना के जवाब में मैं कहता हूं कि […]