खेल

IPL : KKR के लिए बारिश बनी खलनायक, पंजाब ने DLS के आधार पर 7 रन से हराया

मोहाली (Mohali)। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने बारिश से बाधित अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाउट राइडर्स (केकेआर) (Kolkata Knight Riders -KKR) को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 7 रन से हराकर (beat by 7 runs Duckworth-Lewis method) जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 191 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने 16 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन बनाए थे, तभी बारिश आ गई। जिस समय बारिश आई केकेआर की टीम डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 7 रन से पीछे थी और बारिश के कारण खेल दोबारा न शुरु होने पर पंजाब को 7 रन से विजेता घोषित कर दिया गया।

191 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम मे वरुण चक्रवर्ती के स्थान पर वेंकटेश अय्यर और पंजाब ने भानुका राजपक्षा की जगह ऋषि धवन को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में उतारा।

केकेआर की शुरूआत खराब रही और 4.2 ओवर में 29 के कुल स्कोर पर मनदीप सिंह (02), अनुकूल रॉय (04) और रहमानुल्लाह गुरबाज (22) पवेलियन लौट गए। मनदीप और अनुकूल को अर्शदीप सिंह ने और गुरबाज को नाथन एलिस ने अपना शिकार बनाया।


इसके बाद वेंकटेश अय्यर और कप्तान नीतीश राणा टीम का स्कोर 50 के पार ले गए, इस जोड़ी को सिंकदर रजा ने तोड़ा। उन्होंने कप्तान नीतीश राणा को राहुल चाहर के हाथों कैच आउट कराया। राणा ने 17 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की बदौलत 24 रन बनाए। राणा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए रिंकू सिंह कुछ खास नहीं कर सके और केवल 4 रन बनाकर राहुल चाहर का शिकार बने।

रिंकू के आउट होने के बाद आंद्रे रसल और अय्यर ने तेज बल्लेबाजी की खासकर रसल ने पंजाब के गेंदबाजों की धुनाई शुरु कर दी। हालांकि वह अपनी पारी को ज्यादा दूर नहीं ले जा सके और सैम करन का शिकार बने। रसल ने 19 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की बदौलत 35 रन बनाए। रसल के आउट होने के बाद अय्यर भी तेजी से रन बनाने के चक्कर में अर्शदीप सिंह का तीसरा शिकार बने। अय्यर ने 28 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की बदौलत 34 रन बनाए। इसके बाद शार्दुल ठाकुर और सुनील नरेन ने आते ही छक्के लगाए। हालांकि 16 ओवर के बाद, जब केकेआर का स्कोर 7 विकेट पर 146 रन था तभी बारिश आ गई। उस समय शार्दुल 3 गेंदों पर 1 छक्के की बदौलत 8 और नरेन 2 गेंदों पर 1 छक्के की बदौलत 7 रन बनाकर नाबाद थे।

जब बारिश आई उस दौरान डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर केकेआर की टीम 7 रन पीछे थी। इसी आधार पर बारिश न रुकने पर पंजाब किंग्स को 7 रन से विजेता घोषित कर दिया गया।

इससे पहले इस मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब को कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ने तेज शुरुआत दिलाई, खासकर प्रभसिमरन ने काफी तेज बल्लेबाजी की और 1.5 ओवर में 23 रन जोड़ दिये। हालांकि दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर वह टिम साउदी का शिकार बने। प्रभसिमरन ने 12 गेंदों पर 2 चौके और दो छक्कों की बदौलत 23 रन बनाए। इसके बाद धवन और भानुका राजपक्षा ने दूसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की। 11वें ओवर में 109 के कुल स्कोर पर राजपक्षा को उमेश यादव ने अपना शिकार बनाया। राजपक्षा ने 32 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की बदौलत 50 रन बनाए। यह आईपीएल में उनका पहला अर्धशतक था। राजपक्षा के बाद बल्लेबाजी करने उतरे जितेश शर्मा ने 11 गेंदों पर 2 छक्के और 1 चौके की बदौलत तेज 21 रन बनाए। टिम साउदी ने जितेश को आउट कर उनकी छोटी और तेज पारी का अंत किया।

15वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने कप्तान धवन को आउट कर पंजाब को चौथा झटका दिया।18वें ओवर में 168 के कुल स्कोर पर सुनील नरेन ने सिंकदर रजा को आउट कर पंजाब को पांचवां झटका दिया। रजा ने 13 गेंदों में 1 चौके और एक छक्के की बदौलत 16 रन बनाए। इसके बाद सैम करन और शाहरूख खान ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 191 रन बनाए। करन 17 गेंदों में 2 छक्कों की बदौलत 26 और खान 7 गेंदों में 2 चौकों की बदौलत 11 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर के लिए टिम साउदी ने 2, उमेश यादव, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

IPL: लखनऊ ने जीत से किया आगाज, दिल्ली को 50 रन से हराया

Sun Apr 2 , 2023
लखनऊ (Lucknow)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) के तीसरे मुकाबले में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants-LSG) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals-DC) को 50 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही LSG ने DC के खिलाफ अपने जीत के क्रम को जारी रखा है। केएल राहुल की कप्तानी वाली LSG […]