व्‍यापार

पतंजलि ग्रुप की पांच कंपनियों का आएगा आईपीओ, बाबा रामदेव कर सकते हैं बड़ा एलान

नई दिल्ली। योगगुरु बाता रामदेव अपनी पांच और कंपनियों का आईपीओ लाने की योजना पर काम कर रहे हैं। बीते दिनों में उन्होंने इस बात की चर्चा की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपनी आगे की योजना को विस्तार से बताने के लिए रामदेव शुक्रवार (16 सितंबर) को प्रेस काॅन्फ्रेंस करेंगे।

पतंजलि ग्रुप के इन कंपनियों का आ सकता है आईपीओ
खबरों के मुताबिक योगगुरु अपनी जिन कंपनियों का आईपीओ लाने की तैयारी कर रहे हैं उनमें पतंजिल आयुर्वेद, पतंजलि वेलनेस, पतंजलि मेडिसीन और पतंजलि लाइफस्टाइल जैसी कंपनियां शामिल हैं। माना जा रहा है कि पतंजलि ग्रुप की ये पांच कंपनियां आने वाले पांच वर्षों में शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएंगी। वर्तमान में योगगुरु बाबा रामदेव के पतंजलि ग्रुप की सिर्फ एक कंपनी पतंजलि फुड्स ही शेयर मार्केट में लिस्टेड है। यह कंपनी अपने निवेशकों को शानदार कमाई भी करा रही है।


रुचि सोया का अधिग्रहण कर पतंजलि फुड्स बनाया
बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने वर्ष 2019 में रेजोल्यूशन प्रोसेस के तहत रुचि सोया नाम की कंपनी का 4,350 करोड़ रुपये में खरीदा था। ये कंपनी पहले से ही शेयर बाजार में लिस्टेड थी। इसी वर्ष कंपनी का नाम रुचि सोया से बदलकर पतंजलि फूड्स कर दिया गया। इस कंपनी ने अपने निवेशकों को खूब कमाई कराई है।

26 रुपये के शेयर पांच वर्षों में 1345 रुपये पर पहुंचे
पतंजलि फूड्स के शेयरों में पिछले डेढ़ माह के दौरान ही 13 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। बीते छह महीने में कंपनी के शेयर 54% बढ़े हैं। बीते दो वर्षों के दौरान कंपनी ने निवेशकों को 105% का रिटर्न दिया है। पांच साल में पहले रुचि सोया और अब पतंजलि फूड्स के रूप में कपंनी ने अपने निवेशकों को 5400 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। वर्ष 2017 में जिस कंपनी के शेयर की कीमत 26 रुपये थी वर्तमान में उसकी कीमत बढ़कर 1345 रुपये हो गई है। पतंजलि फूड्स का मार्केट कैप फिलहाल 50,000 करोड़ रुपये के आसपास है।

Share:

Next Post

होलकर स्टेडियम में होगा क्रिकेटरों का महामुकाबला, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा समेत ये दिग्गज पहुंचे इंदौर

Fri Sep 16 , 2022
इंदौर. कोरोना के बाद इंदौर का होलकर स्टेडियम एक बार फिर गुलजार हो गया है. यहां 17 से 19 सितंबर तक रोड सेफ्टी सीरीज के 5 मुकाबले खेले जाने हैं. इन टी-20 मुकाबलों के लिए क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले ऑलराउंडर सचिन तेंदुलकर, वेस्टइंडीज (West Indies) के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा (player brian lara) […]