• img-fluid

    इराकी सुरक्षाबलों ने छह आईएस आतंकवादी मारे

  • July 16, 2020

    बगदाद । इराकी सुरक्षाबलों ने इराक के किर्कुक में एक सैन्य ऑपरेशन में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के छह आतंकवादियों को मार गिराया है।

    इराक के रक्षाविभाग के प्रवक्ता याहाया रसुल ने बुधवार देर रात अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा, ‘आतंकवाद विरोधी ताकतों ने किर्कुक क्षेत्र में बुधवार सुबह सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये एक ऑपरेशन चलाया जिसमें आईएस के छह आतंकवादी मारे गए हैं। ‘ सलादीन प्रांत में चार और आतंकवादी हिरासत में लिये गये हैं।

    वहीं इराकी काउंटर-टेररिज्म सर्विस (CTS) बलों ने बुधवार को जहां इन आतंकवादियों का मारा है वह उत्तरी इराक का क्षेत्र है। वहीं, राजधानी बगदाद के पास चार अन्य को गिरफ्तार कर लिया है ।

    सीटीएस ने एक बयान में कहा, सुबह-सुबह अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन विमानों द्वारा समर्थित सीटीएस सैनिकों ने किरकुक प्रांत के दक्षिणी हिस्से के एक इलाके में सुरक्षा अभियान चलाया और छह आईएस आतंकवादियों को मार गिराया। एक अलग ऑपरेशन में, सीटीएस बलों ने अल-ताजी इलाके में तीन आईएस आतंकवादियों को गिरफ्तार किया, जिसमें कि बगदाद से 25 किमी उत्तर में दो और बगदाद से लगभग 20 किमी पश्चिम में अबू ग़रीब क्षेत्र में एक आतंकवादी पकड़ा गया है।

    बतादें कि यहां आईएस के आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर अपने हमले तेज कर दिए हैं, जिनमें पूर्व में आईएस-नियंत्रित सुन्नी प्रांतों में हाशाद शाबी बल और नागरिक शामिल हैं, जिसके परिणामस्वरूप अब तक दर्जनों लोग मारे गए और घायल हुए हैं । इराक में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है क्योंकि 2017 के अंत में इराकी सुरक्षा बलों ने देश भर में आईएस आतंकवादियों को पूरी तरह से हराया था।

    Share:

    ब्राजील में कोरोना से मरने वालों की संख्या 75,000 के पार गई

    Thu Jul 16 , 2020
    ब्राजिलिया । ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19″ से 1233 मौतें हुई हैं जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 75,366 हो गई है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि इस दौरान 39,924 कोरोना संक्रमित सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,966,748 हो गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved