आचंलिक

विंध्य सहित समूचे मध्यप्रदेश को अपूरणीय क्षति एकादशी को ब्रह्मलीन हुए पूंछ अगर दास महाराज गंगा तट पर होगी अंत्येष्टि

रीवा। महान गृहस्थ ऋषि , परम तपस्वी, परम पूज्यनीय अनन्य शिव उपासक पूज्य औघडदास बाबा जी जो 33 वर्षों से अन्न का त्याग कर 93 वर्ष की आयु मे विश्व कल्याण का चिंतन करते थे जिनकी कृपा और आशीर्वाद से मनोवांछित फल प्राप्त करने वाले सभी भक्तो को यह अत्यंत दुःख के साथ सूचित कर रहा हूँ कि परम पूज्य औघड़दाश बाबा जी आज दिन बुधवार 14 जून समय दोपहर बाद 4 बजे तिथि एकादशी को ब्रम्हलीन हो गए है, उनके पार्थिव शरीर को जबलपुर से बाई रोड ले आया जा रहा है जो लगभग रात 10 बजे उनके तपोस्थली औघड़ दास आश्रम राधिका पुरी पड़रा रीवा में लोगो के दर्शन के लिए कल दिनांक 15/6/23 को दोपहर 12 बजे तक रखा जाएगा।
कल दिनांक 15/6/23 को ही उनके पार्थिव शरीर को प्रयाग में गंगा के तट पर अंतिम अन्त्येष्टि के लिए ले जाया जाएगा। परम पूज्य बाबा जी सन 1962 से आध्यात्मिक जीवन मे थे।

Share:

Next Post

महिला के कथित प्रेमी ने मकान मालिक को मारी गोली, महिला गिरफ्तार, प्रेमी फरार

Thu Jun 15 , 2023
रीवा। जिले के मऊगंज नगर में मकान मालिक को गोली मार दी गई। गंभीर हालत में युवक को संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती कराया गया है। जहां घायल की हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार चालक पति महाराष्ट्र के सोलापुर ट्रक लेकर गया था, जबकि महिला किराए के मकान में अकेली थी। […]