img-fluid

ईरान में कुछ बड़ा होने वाला है? 6 एयरलाइंस ने अचानक रद्द की उड़ानें

January 24, 2026

डेस्क: ईरान और अमेरिका के बीच तनाव एक बार फिर तेज हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद हालात और बिगड़ गए, जिसमें उन्होंने कहा कि अमेरिका का एक बड़ा नौसैनिक बेड़ा ईरान की दिशा में बढ़ रहा है. इस बयान के जवाब में ईरान की ओर से चेतावनी दी गई कि अगर हालात और बिगड़े तो इसका नतीजा पूरी तरह से युद्ध हो सकता है. इसी तनाव का असर अब इंटरनेशनल विमान सेवाओं पर भी साफ दिखने लगा है.

पिछले कुछ हफ्तों से ईरान बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों की आग में घिरा हुआ है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह दावा किया जा रहा है कि इस दमन में हजारों प्रदर्शनकारियों की मौत हुई है. हालांकि बीते हफ्ते हालात कुछ शांत होते दिखे थे, लेकिन अमेरिका और ईरान के बीच नए सिरे से बयानबाजी ने तनाव को फिर हवा दे दी है.


  • बढ़ते तनाव का सीधा असर अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं पर पड़ा है. सुरक्षा कारणों से कई यूरोपीय एयरलाइंस ने मिडिल ईस्ट के लिए अपनी उड़ानें रद्द या स्थगित कर दी हैं. एयर फ्रांस ने पेरिस से दुबई जाने वाली उड़ानें फिलहाल रद्द कर दी हैं. केएलएम ने दुबई, रियाद, दम्माम और तेल अवीव के लिए उड़ानें रोक दी हैं और कई खाड़ी देशों, ईरान, इराक और इज़राइल के हवाई क्षेत्र से बचने का फैसला किया है. ब्रिटिश एयरवेज, लक्सएयर और ट्रांसाविया की कई उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं. लुफ्थांसा ने तेहरान के लिए उड़ानें मार्च के अंत तक स्थगित कर दी हैं और तेल अवीव व जॉर्डन के लिए सीमित समय में सेवाएं चला रही है.

    उड़ानों के रद्द होने से हजारों यात्रियों की योजनाएं प्रभावित हुई हैं. खाड़ी देशों से जुड़े व्यापार और पर्यटन पर भी इसका असर पड़ने लगा है. वहीं, तेल बाजार और शेयर बाजार भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं, क्योंकि किसी भी बड़े संघर्ष से वैश्विक अर्थव्यवस्था को झटका लग सकता है. फिलहाल हालात बेहद नाजुक बने हुए हैं. अमेरिका और ईरान दोनों ही पीछे हटने के संकेत नहीं दे रहे. अगर बयानबाजी से आगे बढ़कर कोई सैन्य कदम उठता है, तो इसका असर सिर्फ इन दो देशों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरा मिडिल ईस्ट और दुनिया इसकी चपेट में आ सकती है.

    Share:

  • अब आपकी फोटो बनेगी मीम, Google Photos ला रहा नया Me Meme फीचर

    Sat Jan 24 , 2026
    डेस्क: गूगल यूजर्स के लिए फोटो एडिटिंग को और मजेदार बनाने जा रहा है. गूगल फोटोज (Google Photos) में जल्द ही Me Meme नाम का नया फीचर जोड़ा जा रहा है, जिसकी मदद से यूजर अपनी ही फोटो से पर्सनलाइज्ड मीम बना सकेंगे. यह फीचर जेनरेटिव एआई पर आधारित होगा, जो फोटो को अलग-अलग मीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved