• img-fluid

    इजरायल के धर्मगुरु ने ईरानी राष्ट्रपति रईसी की शैतान से की तुलना, बोले, ईश्वर का न्याय!

  • May 20, 2024


    तेल अवीव: ईरानी राष्ट्रपति (iranian president) इब्राहिम रईसी (ibrahim raisi) का हेलीकॉप्टर (helicopter) रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रात भर चले अभियान के बाद रईसी और उनके साथ हेलीकॉप्टर पर सवार ईरान के विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान का कोई पता नहीं चल पाया है। ईरान के राष्ट्रपति के साथ हुए हादसे पर इजरायल (Israel) के धर्मगुरुओं (religious leader) ने खुशी जाहिर करते हुए इसे ईश्वर का न्याय (god’s justice!) बताया। इजरायल के अनेकों रब्बियों ने ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर हादसे को ईश्वर का हस्तक्षेप बताया है। ईरान की सरकार इजरायल को अपना कट्टर दुश्मन बताती रही है और यहूदी देश को दुनिया से खत्म करने का अपना इरादा खुलेआम जाहिर करती रही है।



    इजरायली मीडिया पोर्टल यरूशल पोस्ट के अनुसार, इजरायल के रब्बी मीर अबुतबुल ने एक फेसबुक पोस्ट में रईसी को ‘तेहरान का जल्लाद’ बताया और इजरायल व यहूदी लोगों के प्रति उनके विरोध के लिए उनकी निंदा की। अबुतबुल ने रईसी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए लिखा, ‘यह यहूदियों को फांसी देना चाहता था, इसलिए ईश्वर ने उन्हें और उनके पूरे इजरायल से नफरत करने वाले दल को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में नष्ट कर दिया।’ उन्होंने यह भी कहा कि ये हादसा ईश्वर की सजा का एक रूप है।

    हादसे को बताया ईश्वर की नाराजगी
    इसी तरह एक अन्य रब्बी नीर बेन आर्टजी ने इस घटना को ईश्वर की नाराजगी बताया। फेसबुक पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘खुद पर दया करो। ईश्वर ने कहा कि बहुत हो गया। तुमने उन्हें नाराज कर दिया है।’ रब्बी यित्जचक बत्जरी ने भी सोशल मीडिया पर इसी तरह के विचार साझा किए, जिसमें रईसी की तुलना बाइबिल के खलनायक हामान से की गई। उन्होंने फेसबुक पर लिखा, ‘दुष्ट हामान हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया।’उन्होंने आगे लिखा, ईश्वर को धन्यवाद दो क्योंकि वह भला है। उसकी दया सदा बनी रहती है।

    ईरान के राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
    ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहा हेलीकॉप्टर रविवार को उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब वे पड़ोसी देश अजरबैजान से लगी सीमा पर एक बांध का उद्घाटन करके लौट रहे थे। ईरान के मीडिया में बताया गया कि राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर ने देश के उत्तर में स्थित पूर्वी अजरबैजान प्रांत में हार्ड लैंडिंग की है। इब्राहिम रईसी के साथ हेलीकॉप्टर में ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियान और पूर्वी अजरबैजान के गवर्नर मलिक रहमती और अन्य लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर की तलाश में बड़े पैमाने पर बचाव और खोजी अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन रात भर के बाद भी रईसी और उनके साथ रहे लोगों को कोई पता नहीं चला है।

    Share:

    Rashifal Shani Transit: शनि देव की वक्री चाल से ये राशियां रहेंगी धन कुबेर, होगा खूब लाभ

    Mon May 20 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। शनि देव (Shani Dev)कुछ ही दिनों में अपनी चाल (your move)पलटने जा रहे हैं। शनि देव जल्द ही उलटी चाल में गोचर (transit in motion)करना शुरू देंगे। शनि की चाल खास महत्व रखती है, जिससे लाभ और लॉस दोनों होता है। जून के आखिर में शनि देव वक्री चाल में गोचर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved