img-fluid

अभिनेता आर्य के आवास पर IT विभाग ने मारा छापा, रेस्टोरेंट के लेन-देन से जुड़ा है मामला

June 18, 2025

डेस्क। तमिल सिनेमा (Tamil Cinema) के अभिनेता आर्य (Actor Arya) के घर पर आयकर विभाग (Income Tax Department) ने मंगलवार सुबह छापा मारा। यह कार्रवाई उनके ‘सी शेल’ रेस्टोरेंट (‘Sea Shell’ Restaurant) से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं (Financial Irregularities) की जांच के तहत की गई। बताया जा रहा है कि आर्य ने इस रेस्टोरेंट को केरल के व्यवसायी कुन्ही मूसा (Kunhi Moses) को बेच दिया था, जिनकी संपत्तियों पर पहले से आयकर विभाग की नजर थी। इससे यह संकेत मिलता है कि ये छापा एक व्यापक वित्तीय जांच का हिस्सा हो सकता है।


अभिनेता आर्य ने साल 2007 में ‘सी शेल’ रेस्टोरेंट की शुरुआत की थी, जो अडयार, चेन्नई में स्थित है। ये रेस्टोरेंट मलयाली और अरबी व्यंजनों के लिए फेमस है। आर्य ने इस व्यवसाय में कदम रखते हुए होटल उद्योग में भी अपनी पहचान बनाई थी। हालांकि आर्य ने इस रेस्टोरेंट को बेच दिया था, लेकिन आयकर विभाग की कार्रवाई से ये साफ होता है कि रेस्टोरेंट के वित्तीय लेन-देन और स्वामित्व की गहन जांच की जा रही है। आर्य के करीबी सूत्रों का कहना है कि वो इस मामले में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं और किसी भी गलत काम में शामिल नहीं हैं। ये घटना तमिल सिनेमा जगत में एक बड़े वित्तीय विवाद की ओर इशारा करती है, जिसमें अभिनेता और व्यवसायी दोनों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। आगे आने वाले दिनों में इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं।

Share:

  • कागजों में मरा, हकीकत में जिंदा! सिस्टम की गलती ने छीन लिया सबकुछ; बुज़ुर्ग ने लगाई मदद की गुहार

    Wed Jun 18 , 2025
    छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा (Chhindwara) में पंचायत परासिया (Panchayat Parasia) में मंगलवार को एक हैरान कर देने वाला मामला (Shocking Case) सामने आया, जहां दमुआ रैय्यत (Damua Rayyat) पंचायत के गौरपानी माल निवासी 65 वर्षीय उदयचंद उईके (Udaychand Uike) खुद को “जिंदा” (Alive) साबित करने दस्तावेजों (Documents) की फाइल लेकर अधिकारियों से गुहार लगाते दिखाई दिए। वर्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved