बड़ी खबर

जम्मू-कश्मीर: पहलगाम में ITBP की बस का एक्सीडेंट, 7 जवानों की मौत, 6 गंभीर


श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को एक बस के गहरी खाई में गिरने के कारण भारत तिब्बत सीमा पुलिस आईटीबीपी के 2 जवानों की मौत हो गई, जबकि 37 अन्य घायल हो गए. आईटीबीपी कर्मी अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पूरी करने के बाद लौट रहे थे. ब्रेक फेल होने के कारण बस हादसे का शिकार हुई और सड़क से फिसलकर नदी के किनारे जा गिरी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आईटीबीपी के 37 जवानों और 2 पुलिसकर्मियों को ले जा रही बस चंदनवाड़ी और पहलगाम के बीच गहरी खाई में गिर गई. आईटीबीपी के 2 कर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना में अन्य जवानों को भी चोटें आई हैं. बस चंदनवाड़ी से पहलगाम पुलिस नियंत्रण कक्ष आ रही थी.

Share:

Next Post

CM योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, इन 16 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

Tue Aug 16 , 2022
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज यानी मंगलवार को योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक हुई. इस कैबिनेट बैठक में कुल 16 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है, जिनमें नए जेल मैन्युअल से लेकर डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की नई पॉलिसी शामिल है. सुबह 11 बजे से लोकभवन में हुई इस कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता […]