देश

Jammu-Kashmir : पुलवामा में आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, दो प्रवासी मजदूर घायल, एक की मौत

जम्‍मू-कश्‍मीर । जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा जिले (Pulwama District) में गुरुवार को आतंकियों (terrorists) ने ग्रेनेड हमला (grenade attack) किया। इस हमले में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर घायल हो गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी। घायल मजदूरों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्रेनेड हमले में मारे गए मजदूर की पहचान मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है, जो बिहार के सकवा परसा के रहने वाले हैं। वहीं, घायल दोनों मजदूर की पहचान बिहार के रामपुर निवासी मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल के रूप में हुई है। दोनों मजूदर की हालत स्थिर है।

बाहर से आए श्रमिकों पर ग्रेनेड फेंका गया- पुलिस
कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट किया, “आतंकवादियों ने पुलवामा के गदूरा इलाके में बाहर से आए श्रमिकों पर ग्रेनेड फेंके। इस आतंकी घटना में एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। फिलहाल पूरे इलाके को घेर लिया गया है।”


370 हटने की वर्षगांठ से एक दिन पहले आतंकी हमला
5 अगस्त 2019 में जूम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छे 370 को निरस्त किया गया था। अनुच्छे 370 हटने की वर्षगांठ से ठीक एक दिन पहले ये आतंकी घटना सामने आई है। आतंकियों ने यहां काम करने वाले गैर-कश्मीरी मजदूरों पर हमला किया है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में आतंकियों ने गैर-स्थानीय श्रमिकों पर हमले बढ़ा दिए थे, लेकिन इस तरह के टारगेट हमलों में पिछले करीब दो महीने से कमी आई थी।

कुपवाड़ा में तीन आतंकी पकड़े गए, गोला-बारूद बरामद
वहीं, कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आतंकियों के कब्जे से आपत्तिजनक दस्तावेज और गोला-बारूद बरामद किया गया। पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि तीनों को जिले के हंदवाड़ा इलाके में हमला करने का काम सौंपा गया था, ताकि आम लोगों के जान-माल के नुकसान के साथ ही शांति भंग की जा सके।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, “हंदवाड़ा में फल मंडी के पास जांच चौकी पर तैनात पुलिस, सेना और सीआरपीएफ कर्मियों ने तीन लोगों को रोका, तो वह पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया।” उन्होंने कहा कि गिरफ्तार दो आरोपियों की पहचान मंजूर अहमद और शौकत अहमद भट के रूप में हुई।

प्रवक्ता ने कहा कि पकड़े गए तीसरे आरोपी की उम्र का पता लगाया जा रहा है, इसलिए उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि तीनों की तलाशी लेने पर आपत्तिजनक दस्तावेज, एक पिस्तौल और दो हथगोले समेत गोला-बारूद बरामद किया गया।

Share:

Next Post

उपराष्ट्रपति चुनावः कल देश को मिलेगा 14वां उपराष्ट्रपति, NDA के पक्ष में माहौल

Fri Aug 5 , 2022
नई दिल्ली। देश के 14वें उपराष्ट्रपति के चयन (Vice President Election) के लिए शनिवार को मतदान (Voting) होगा। इस पद के लिए एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (NDA candidate Jagdeep Dhankhar) और विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा (Opposition candidate Margaret Alva) के बीच चुनावी जंग महज औपचारिकता होगी। तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के मतदान से दूर […]