बड़ी खबर

भारत आने वाली दो कंपनियों को जापान सब्सिडी देकर चीन को पहुंचाएगा आर्थिक चोट


नई दिल्ली। चीन को कारोबारी मामले में जापान फिर ऐसा झटका देने की तैयारी कर रहा है, जो भारत के लिए फायदे की बात है। असल में दो कंपनियों का मैन्युफैक्चरिंग बेस चीन से भारत शिफ्ट करने के लिए जापान इन कंपनियों को सब्सिडी देने की तैयारी में है। ये दो कंपनियां Toyota-Tsusho और Sumida हैं। Toyota-Tsusho भारत में एक रेअर अर्थ मेटल यूनिट लगाने की तैयारी में है, जबकि Sumida कंपनी ऑटोमोबाइल के स्पेयर पार्ट्स का बिजनेस करेगी।

सरकार के सूत्रों ने कहा कि भारत की तरफ से सिर्फ इतनी ही कोशिश थी कि इन कंपनियों को भारत लाया जा सके, लेकिन जापान ने इस डील को और आकर्षक बनाने के लिए इन कंपनियों को सब्सिडी भी देने का फैसला किया है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इस खबर को शेयर करते हुए ट्वीट किया है, ‘चीन से भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग बेस शिफ्ट करने वाली दो कंपनियों को जापान आर्थिक सहायता देगा। हम सप्लाई चेन पहल के तहत पारदर्शी व्यापार और निवेश माहौल को सुनिश्चित करने के लिए जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर काम करते रहेंगे।

जापान ने इस साल सितंबर महीने में ही चीन से आसियान देशों में अपने फैक्ट्री को शिफ्ट करने वाली कंपनियों को सब्सिडी के रूप में प्रोत्साहन देने का ऐलान किया था। जापान ने कहा है कि वह उन जापानी कंपनियों को सब्सिडी प्रदान करेगा जो चीन के बजाय आसियान देशों में अपने सामान को तैयार करेंगी। जापान ने भारत और बांग्लादेश को भी इस सूची में शामिल किया है, जहां जापानी कंपनियां अपने उत्पाद तैयार कर सकती हैं।

जापान सरकार ने आसियान क्षेत्र में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने या उनके विस्तार के लिए कंपनियों को प्रोत्साहित करने के लिए सब्सिडी के तौर पर 2020 के पूरक बजट में 23.5 अरब येन आवंटित किया है। जापान ने चीन के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए चीन पर निर्भरता को कम करने के लिए यह कदम उठाया है।

नवीनतम घटनाक्रम में जापान की तरफ से उन कंपनियों के लिए करीब 2 अरब डॉलर की मदद की भी बात कही गई है, जो कंपनियां अन्य बाजारों में भी अपना बिजनेस सेट करेंगी। अधिकतर मदद उन कंपनियों के लिए है जो चीन से अपना बिजनेस वापस जापान लाएंगी। वहीं जो कंपनियां भारत या बांग्लादेश जाती हैं, उन्हें भी जापान की तरफ से सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी।

Share:

Next Post

सोनागिर में 108 मंडली भक्तामर महामंडल विधान एवं पिच्छी परिवर्तन समारोह 22 को

Fri Nov 6 , 2020
ग्वालियर। प्रसिद्ध जैन सिद्ध क्षेत्र सोनागिर में सुप्रसिद्ध गणाचार्य पुष्पदंत सागर महाराज के पावन आशीर्वाद से क्रांतिवीर मुनि प्रतीक सागर महाराज के पावन सानिध्य में ’करोना महामारी की शांति के लिए 108 मंडली श्री भक्तामर महामंडल विधान’ एवं पिच्छी का परिवर्तन समारोह आगामी 22 नवम्बर को दोपहर 12:00 बजे सोनागिर स्थित विशाल धर्मशाला में आयोजित […]