वाशिंगटन. अमेरिका दौरे (US visit) पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) से मुलाकात करने वाले जापानी प्रधानमंत्री (Japanese PM) शिगेरू इशिबा (Shigeru Ishiba) ने स्टील, रक्षा समेत कई क्षेत्रों में सहयोग पर बातचीत की। जापानी प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, जापान एक शानदार देश है और दोनों देशों के बीच अरबों डॉलर का निवेश उत्साह बढ़ाने वाला है। उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि दोनों देशों और अन्य देशों के बीच पोषित गठबंधन भविष्य में भी फलते-फूलते रहेंगे। अमेरिका और जापान के बीच सैन्य सहयोग सबसे करीबी सुरक्षा साझेदारियों में से एक है।’
जापान रक्षा खर्च को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘दुनिया में कहीं भी सबसे करीबी साझेदारियों में से एक जापान और अमेरिका का द्विपक्षीय सहयोग है। दोनों देशों के सैन्य अधिकारी साझा हितों की रक्षा के लिए हर दिन एक साथ काम करते हैं। जापान 2027 तक अपने रक्षा खर्च को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है…आज की हमारी बातचीत जापान-अमेरिका की साझा सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। इसके अलावा, जापान अमेरिकी सैन्य निर्यात और उपकरणों के शीर्ष खरीदारों में से एक है।
अमेरिका जापान की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध
ट्रंप ने कहा, ‘मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि इस सप्ताह अमेरिकी प्रशासन ने टोक्यो को लगभग एक बिलियन डॉलर की विदेशी सैन्य बिक्री को मंजूरी दी है। अमेरिका जापान की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
निप्पॉन स्टील अब यूएस स्टील को नहीं खरीदेगी: ट्रंप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि निप्पॉन स्टील अब योजना के अनुसार यूएस स्टील को नहीं खरीदेगी, बल्कि जापानी कंपनी अमेरिकी व्यवसाय में निवेश करेगी। ट्रंप ने कहा कि निप्पॉन स्टील ‘यूएस स्टील के लिए कुछ रोमांचक करने जा रही है, वे खरीद के बजाय निवेश पर विचार करेंगे।’ हालांकि, यह स्पष्ट नहीं था कि इस निवेश का क्या विवरण होगा। ट्रंप ने बताया कि वह अगले सप्ताह निप्पॉन स्टील के प्रमुख से मिलेंगे और मध्यस्थता करने के लिए शामिल होंगे। हालांकि, निप्पॉन स्टील की बोली ने विवाद खड़ा कर दिया है, क्योंकि ट्रंप और उनके पूर्ववर्ती जो बाइडन ने इस विलय को रोकने का वादा किया था। इशिबा ने निवेश को पारस्परिक रूप से लाभकारी बताया और कहा कि जापानी तकनीक यूएस स्टील मिलों को प्रदान की जाएगी।
ट्रंप के साथ व्यक्तिगत संबंध बनाने पर ध्यान केंद्रित करूंगा: जापानी पीएम
जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी पहली बैठक की तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने इस सप्ताह सॉफ्टबैंक के सीईओ मासायोशी सोन और ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन से मुलाकात की, जिन्हें ट्रंप ने हाल ही में व्हाइट हाउस बुलाया था। इशिबा ने अपने पूर्ववर्ती फुमियो किशिदा से भी सलाह ली और शिंजो आबे की विधवा से मिले, जिनके साथ ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान गोल्फ खेला था। शुक्रवार को व्हाइट हाउस की अपनी यात्रा के लिए वाशिंगटन जाने से पहले इशिबा ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह हमारी पहली आमने-सामने की बातचीत होगी, इसलिए मैं हम दोनों के बीच विश्वास का व्यक्तिगत संबंध बनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहूंगा।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved