बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

जीतू पटवारी ने CM मोहन यादव से पूछे तीन सवाल, बोले- सरकार ने कितने नेताओं की जांच बंद करने के आदेश दिए

भोपाल। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तारीखों (Date) के पास आने के साथ-साथ प्रदेश में सियासी पारा (political mercury( भी चढ़ता जा रहा है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (jeetu patwari) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) भाजपा (BJP) और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) पर निशाना साधा है।


पटवारी ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए पूछा कि मध्यप्रदेश में स्थाई लोकायुक्त की नियुक्ति कब होगी? सरकार ने कितने नेताओं के खिलाफ लोकायुक्त जांच बंद करने के आदेश दिए हैं? प्रदेश में आरटीओ के 16 बैरियर पर हर महीने 230 करोड रुपए से ज्यादा की वसूली हो रही है? लूट के जिम्मेदारों तक लोकायुक्त की पहुंच कब होगी? उन्होंने आगे लिखा कि तीनों ही सवालों को लेकर @BJP4MP सरकार लोकसभा चुनाव के पूर्व श्वेत-पत्र जारी करे! #भ्रष्टाचार के इतने गंभीर आरोपों को लेकर यदि अभी भी लापरवाही बरती गई, तो यह मान लिया जाएगा कि @BJP4India पूरी तरह से भ्रष्टाचार को पोषित, संरक्षित और सुरक्षित करती है!

Share:

Next Post

France ने अपने राष्ट्रीय ध्वज को शैतान बताने वाले इमाम को किया देश से निष्कासित

Mon Feb 26 , 2024
पेरिस (Paris)। फ्रांस (France) ने अपने राष्ट्रीय ध्वज (National flag) को शैतान बताने वाले एक मुस्लिम धर्मगुरु (Muslim religious leader) को देश से निष्कासित (Expelled country.) कर दिया है। यह कार्रवाई ट्यूनेशिया के आरोपी इमाम महजौब महजौबी (Tunisian accused Imam Mahjoub Mahjoubi.) की गिरफ्तारी (Arrest) के 12 घंटे से भी कम समय में की गई। […]