बड़ी खबर

सऊदी अरब से मुंबई के जेएनपीटी पहुंचा 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

मुंबई । भारत में कोविड-19 (COVID-19) मरीजों के लिए सऊदी अरब से 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन (Oxygen) मंगाई गई है। यह ऑक्सीजन नवी मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट (JNPT) पहुंच गया है। यहां से जरूरत के मुताबिक इसे देश भर में भेजा जायेगा।


जेएनपीटी के अध्यक्ष संजय सेठी ने बताया कि जीएसएफ जिजेल जहाज ऑक्सीजन (Oxygen) के चार कंटेनर लेकर दुबई के जेबेल अली से पांच मई को भारत के तरफ रवाना हुआ था। यह सोमवार को जेएनपीटी पहुंचा। लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (Liquid medical oxygen) का यह कंटेनर यहां से देश के अलग अलग जगहों पर भेजा जाएगा। संजय सेठी ने बताया कि विदेश से मदद लेकर आने वाले जहाजों के लिए जेएनपीटी बंदरगाह में निःशुल्क सेवा दी जा रही है ।

Share:

Next Post

WHO ने भारत में मिले Covid-19 के वेरियेंट को बताया खतरनाक

Tue May 11 , 2021
नई दिल्ली । भारत (India) में कोविड-19 वायरस (Covid-19 virus) के बढ़ते संक्रमण के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि भारत का कोविड-19 वायरस (Covid-19 virus) का वेरियेंट (Variant) बेहद खतरनाक है। यह विश्व की चिंता बढ़ाने वाला है। ज्ञात रहे कि भारत में इस समय कोरोना वायरस (Corona […]