भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मंदसौर के पत्रकार ने अपनाया सनातन धर्म

  • शेख जफर से बने चैतन्यसिंह राजपूत

भोपाल। मंदसौर जिले के पत्रकार 46 वर्षीय शेख जफर शेख पुत्र स्व . गुलाम मोहम्मद शेख ने सनातन धर्म स्वीकार कर लिया है। श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर परिसर में मुंबई से आए महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद जी सरस्वती की मौजूदगी में उनकी घर वापसी की प्रक्रिया हुई। सनातन धर्म ग्रहण करने के बाद शेख जफर शेख चैतन्य सिंह राजपूत बन गए। उन्होंने कहा कि हमारा मूल धर्म हिंदू ही था और अधिकांश राजपूत ही मुस्लिम बने थे इसलिए नए नाम में उपनाम राजपूत रखा है।



मंदसौर निवासी शेख जफर शेख को अब चैतन्य सिंह राजपूत के नाम से जाना जाएगा। शुक्रवार को उन्होंने भगवान पशुपतिनाथ मंदिर प्रांगण में धर्म परिवर्तन किया। 46 वर्षीय शेख को महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंदजी सरस्वती द्वारा पूजन हवन कर हिंदू धर्म की दीक्षा दी गई। इस दौरान उन्हें गोबर और गोमूत्र से स्नान कराया गया। हिंदू धर्म अपनाने के बाद उन्होंने कहा कि बचपन से ही मेरा झुकाव हिंदू धर्म की ओर था, इसी वजह से मैंने मराठी समाज की युवती से शादी की थी। अब तक मैं खुद को अधूरा महसूस कर रहा था, लेकिन विधि विधान से सनातन धर्म अपनाने के बाद मैं पूर्ण रुप से हिंदू हो गया हूं। जनप्रतिनिधियों ने इसे घर वापसी का नाम दिया है।

Share:

Next Post

सरकार वापस लेने लगी ग्वालियर-चंबल की जातीय हिंसा के मामले

Sat May 28 , 2022
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा भोपाल। पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव से पहले राज्य सरकार ने वर्ष 2018 में ग्वालियर व चंबल संभाग में हुई जातिगत हिंसा के प्रकरण वापस लेने का फैसला किया है। दोनों संभागों में अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग के विरुद्ध प्रकरण दर्ज हुए थे। कमल नाथ सरकार में […]