देश मध्‍यप्रदेश राजनीति

कमलनाथ ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, उपचुनाव के परिणाम पर चर्चा

भोपाल/नईदिल्ली। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने शनिवार को दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress party interim president Sonia Gandhi) से मुलाकात की। कमलनाथ राज्य में संपन्न हुये उपचुनाव के बाद पहली बार सोनिया गांधीसे मिलने दिल्ली आये हैं।

इस मुलाकात को कांग्रेस नेताओं ने सामान्य भेंट बताया है। लेकिन यह माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच मध्य प्रदेश में संपन्न हुये उपचुनाव के परिणाम को लेकर चर्चा हुई है। हालांकि कांग्रेस पार्टी के लोगों का कहना है कि नौ नवंबर की पीसीसी की बैठक होनी है। इसी बैठक में शामिल होने के लिए कमलनाथ दिल्ली आए हैं।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में बीते दिनों सम्पन्न हुए उपचुनाव में कांग्रेस सिर्फ रैगांव विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर सकी है। बाकी खंडवा लोकसभा और पृथ्वीपुर, जोबट विधानसभा सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है।

Share:

Next Post

कश्मीर में इस्लामी कट्टरवाद को देना होगा माकूल जवाब

Sun Nov 7 , 2021
– उमेश चतुर्वेदी यूं तो राजनीति अक्सर अपनी पार्टी लाइन के हिसाब से ही बयान देती है। अगर कोई राजनीतिक शख्स अपनी पार्टी लाइन के खिलाफ कोई संदेश देता है तो उसे या तो नजरंदाज कर दिया जाता है या फिर उसे उस पार्टी में जाने के संदेश के तौर पर देखा जाता है, जिसकी […]