Kangana Ranaut की फिल्म Emergency लंबे इंतजार के बाद रिलीज होने वाली है. 17 जनवरी को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में एक्ट्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. इसी बीच खबर आई है कि फिल्म को पड़ोसी देश में बैन कर दिया गया है. ‘इमरजेंसी’ की कहानी 1975 में भारत में लगे आपातकाल पर बेस्ड है. लेकिन बांग्लागदेश में फिल्म को क्यों बैन किया गया है, जानिए.
हाल ही में IANS पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ को बांग्लादेश में बैन कर दिया गया है. बांग्लादेश में जिस वजह से फिल्म की स्क्रीनिंग रोकी गई है, वो वजह है भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे हालिया मुद्दे.
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भारतीय इतिहास का बहुत बड़ा चैप्टर दिखाया गया है. इस फिल्म में शेख मुजीबुर्रहमान को दिए इंदिरा गांधी की सरकार का समर्थन दिखाया गया है. दरअसल मुजीबुर्रहमान को बांग्लादेश का पिता कहा जाता है. अब ऐसी चर्चा हैं कि फिल्म में दिखाए गए इन सभी सीन्स के चलते ही उसे बैन किया गया है. फिल्म एक दिन बाद ही यानी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. उससे पहले ही कंगना रनौत के लिए यह एक बड़ा झटका है.
इस फिल्म का बांग्लादेश में बैन होना बताता है कि इस वक्त दोनों देशों के बीच कैसा राजनीतिक माहौल बना हुआ है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि किसी फिल्म को बांग्लादेश में रिलीज करने से रोका गया है. कुछ-कुछ वजहों के साथ अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ को भी रिलीज से रोका गया था. हालांकि, इमरजेंसी पर लगे बैन को लेकर अबतक एक्ट्रेस का कोई बयान सामने नहीं आया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved