मनोरंजन

बिकिनी वाली फोटो पर ट्रोल करने वालों को कंगना रनौत ऐसे दिया जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। वो देश और इंडस्ट्री से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखती दिखाई दे जाती हैं। वहीं हाल ही में कंगना एक पोस्ट के जरिए ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देने के कारण सुर्खियों में आ गई हैं। उन्होंने उन लोगों को जवाब दिया है जो उन्हें बिकिनी फोटो (Bikini Photo) पर लेक्चर देते दिखाई दे रहे थे। ये बिकिनी फोटो कंगना ने बुधवार को ही अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की थी। जिसके बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं।

कंगना रनौत ने अपनी बिकिनी वाली तस्वीर पर ट्रोल करने वाले लोगों को करारा जवाब दिया। कंगना रनौत ने उन्हें सनातन धर्म की सीखा देने वाले लोगों को जवाब देते हुए लिखा है, ‘कुछ लोग मेरी बिकिनी पिक्चर देखकर मुझे धर्म और सनातन का लेक्चर दे रहे हैं। अगर कभी मां भैरवी बाल खोल, वस्त्रहीन, खून पीने वाली छवि लेकर सामने आ जाए तो तुम्हारा क्या होगा? तुम्हारी तो फट जाएगी और खुद को भक्त कहते हो? धर्म पर चलो उसके ठेकेदार मत बनो…. जय श्री राम।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

इन लोगों को जवाब देते हुए कंगना रनौत ने ट्विटर पर अपनी एक और तस्वीर शेयर की है। इसके अलावा उन्हें करारा जवाब भी दिया है। मेक्सिको के बीच वाली अपनी पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए कंगना रनौत ने कैप्शन में लिखा था, ‘गुड मॉर्निंग दोस्तों। मैंने अपनी जिंदगी में जो जगहें घूमी हैं, उनमें से एक शानदार जगह मेक्सिको है। यह बेहद सुंदर और अप्रत्याशित जगह है। मेक्सिको के ही तुलुम आईलैंड से मेरी एक तस्वीर।’ राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर मुखर रहने वालीं कंगना रनौत इन दिनों किसान आंदोलन को लेकर चर्चा में हैं।
विदित हो कि किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने पिछले दिनों कई ट्वीट करते हुए कहा था कि इसका कुछ लोग फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा एक ट्वीट में उन्होंने पंजाब की एक बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग की दादी बताते हुए ट्वीट किया था। इस ट्वीट को उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया था, लेकिन तब तक काफी विवाद हो चुका था। इस ट्वीट को लेकर ही उन्हें अब तक दो कानूनी नोटिस मिल चुके हैं।

यही नहीं दिलजीत दोसांझ, स्वरा भास्कर समेत कई लोगों ने उनकी तीखी आलोचना भी की थी। दिलजीत दोसांझ से तो उनका ट्विटर पर विवाद चरम पर पहुंच गया था। यहां तक कि कंगना रनौत ने दिलजीत दोसांझ को करण जौहर का पालतू तक करार दे दिया था।

Share:

Next Post

महाराष्ट्र में कंटेनमेंट जोन के बाहर के पर्यटन स्थलों को खोलने की अनुमति

Thu Dec 24 , 2020
मुंबई । महाराष्ट्र सरकार ने अनलाॅक प्रक्रिया के तहत कोरोना के कंटेनमेंट जोन (निषिद्ध क्षेत्र) के बाहर के पर्यटन स्थलों को खोलने की मंजूरी दी है। राज्य के मुख्य सचिव संजय कुमार ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इस फैसले के बाद निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर के वाटर स्पोर्ट्स, नौकाविहार और मनोरंजन पार्क […]