
नई दिल्ली। सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए शोहरत और कामयाबी पाना और अपनी किस्मत बुलंद करने का किस्सा अपने खूब सुना होगा। लेकिन दिल्ली (Delhi) के बाबा का ढाबा (Baba ka Dhaba) चलाने वाले कांता प्रसाद इसकी एक जीती जागती मिसाल है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रातों रात एक सेंसेशन बने ‘बाबा का ढाबा’ वाले कांता प्रसाद (Kanta Prasad) एक बार फिर सुर्खियों में छा गए है। कांता प्रसाद ने जान से मारने की धमकी मिलने का आरोप लगाया है।
बाबा ने अपनी शिकायत में कहा है कि पहले 8 दिसंबर को उन्हें एक अनजान शख्स का फोन आया और उसने बाबा को उनकी दुकान जलाने और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। बाबा ने दिल्ली पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि दूसरी बार धमकी उन्हें 14 दिसंबर को मिली। जब वह सुबह अपनी दुकान पर पहुंचे तब वहां पर तीन लड़के बैठे हुए थे जिन्होंने बाबा से चाय मांगी। इसी बीच उनमें से एक लड़के ने बाबा को धमकी दी कि उन्होंने गौरव वासन के खिलाफ पुलिस में शिकायत करके ठीक नहीं किया और जान से मारने की धमकी दी कि ” चटका दू क्या”। बाबा का आरोप है कि धमकी देने वाले शख्स ने अपने आप को गौरव साहनी का दोस्त भी बताया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved