टेक्‍नोलॉजी

Okinawa की यह इलेक्ट्रिक बाइक आकर्षक फीचर्स के साथ जल्‍द होगी लांच, जानें खासियत


इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में जल्द एक और नए वाहन की एंट्री होने जा रही है, आपको याद होगा कि 2020 ऑटो एक्सपो में कई इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश किया गया था। जिनमें से एक को अगले साल मार्च में लांच किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक Okinawa अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Oki100 को मार्च 2021 में लांच करने की योजना बना रही है।

प्रोटोटाइप मॉडल से डिजाइन में होगा अलग:
Okinawa ओकी 100 (oki100) इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पूरी तरह से भारत में तैयार किया जाएगा। यानी इस बाइक के ज्यादात्तर पार्टस भारत में ही बनाए जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें, 2020 मोटर शो में जो मॉडल पेश किया गया था, वह कंपनी का प्रोटोटाइप था। वहीं प्रोडक्शन मॉडल इससे अलग होगा। प्रोटोटाइप की बात करें तो इसमें मिनी नेक्ड रोडस्टर मोटरसाइकिल की झलक दिखती है। जिसमें अंडाकार आकार के हेडलैम्प, मस्कयुलर ईंधन टैंक, मिनिमल साइड पैनल और उठे हुआ हैंडलबार दिया गया था।

सिंगल चार्ज में चलेगी 150km:
बैटरी पैक की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में ओकिनावा 2.5Kwh मोटर की स्वैपेबल लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी। वहीं इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की टॉप स्पीड लगभग 100kmph घंटा होगी जो सिंगल चार्ज में हाई स्पीड मोड में 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा।

संभावित कीमत:
ओकिनावा की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल ओकी100 में कनेक्टेड फीचर्स भी दिए जाएंगे। जिसे एक ऐप के माध्यम से बाइक के मालिकों को गो-फेसिंग, व्हीकल मोन्टिर स्टेटस और बैटरी चार्जिंग आदि सुविधाओं का उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा इसमें सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट में यूएसडी फॉर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन शामिल होगा। कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत 1 लाख के पार हो सकती है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

Share:

Next Post

मप्र में कोरोना के 1161 नये मामले, 09 लोगों की मौत

Fri Dec 18 , 2020
भोपाल । मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1161 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 09 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 27 हजार 949 और मृतकों की संख्या 3442 हो गई है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी […]