देश

कर्नाटकः 40 लाख की रिश्वत लेते पकड़ाया भाजपा MLA का बेटा, दफ्तर से मिला 1.7 करोड़ कैश

बेंगलुरु (Bangalore)। कर्नाटक (Karnataka) लोकायुक्त (Lokayukta) के एंटी करप्शन विंग (anti corruption wing) ने गुरुवार को भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा (BJP MLA Virupakshappa) के बेटे को 40 लाख रुपये की रिश्वत (Rs 40 lakh bribe) लेते हुए गिरफ्तार किया है। विधायक के बेटे प्रशांत मदल को लोकायुक्त अधिकारियों ने उसके कार्यालय से रिश्वत लेते हुए पकड़ा। लोकायुक्त को रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। आधिकारिक सूत्र के मुताबिक, प्रशांत मदल के कार्यालय से 1.7 करोड़ रुपये (Over Rs 1.7 crore cash from office) से अधिक की नकदी मिली है। बता दें, मदल विरुपक्षप्पा कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड के अध्यक्ष हैं।


बीमा निगम के अधिकारी को भी पकड़ा था रिश्वत लेते हुए
इसी तरह की एक घटना में लोकायुक्त की एक टीम ने 24 फरवरी को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम में तैनात एक क्लर्क को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। आरोपी क्लर्क की पहचान शुभम गुप्ता के रूप में हुई। वह एमपीईबी (मध्य प्रदेश बिजली बोर्ड) में तैनात एक महिला संविदा कर्मचारी से उसके मातृत्व अवकाश का पैसा वापस लेने के एवज में 5,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था।

लोकायुक्त पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) राघवेंद्र ऋषिश्वर ने कहा, एक महिला की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। एमपीईबी में एक संविदा कर्मचारी के रूप में काम करते हुए उसका नाम उद्धृत न किया जाए, उसने 20 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई। उसने कहा कि मातृत्व अवकाश की राशि जो उसके बैंक खाते से काट लिया जाता है।

Share:

Next Post

अतीक और उसके करीबियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, अब तक 70 से ज्‍यादा मकानों को किया ध्‍वस्‍त

Fri Mar 3 , 2023
प्रयागराज (Prayagraj) । उत्‍तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद माफिया अतीक अहमद (Mafia Ateeq Ahmed) और उसके गुर्गों पर आफत आ गई। ढाई साल में अतीक और उसके करीबियों के 70 से अधिक मकानों को मलबे में तब्दील कर दिया गया। चकिया स्थित […]